पटना : बिहार में 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव से पहले सोमवार को एनडीए की महाबैठक हुई। इस मीटिंग में राज्य में एनडीए के सभी विधायक, एमएलसी शामिल रहे। इसके अलावा सांसद, केंद्रीय मंत्री आदि भी मौजूद रहे। जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने मीटिंग के बाद कहा कि नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ ही रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ ही बने रहने की बात कही है। झा ने कहा कि नीतीश कुमार के मुताबिक भाजपा हम आजमा चुके हैं। वह हमारी पुरानी साथी है। इसलिए उसके ही साथ रहना है। इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव में 220 से ज्यादा सीटें हासिल करने का भी टारगेट रखा।
इसके साथ ही नीतीश कुमार ने एनडीए के सभी नेताओं से अपील की है कि वे जनता के बीच जाकर बताएं कि आरजेडी के शासनकाल में बिहार में कैसा अंधकार युग था। उन्होंने कहा कि आप जनता को बताएं कि 2005 में नीतीश कुमार के आने के बाद से राज्य में कैसे विकास को गति मिली है। संजय झा ने कहा, ‘सीएम ने एनडीए के सभी नेताओं से मिलकर काम करने को कहा। उन्होंने कहा कि आप लोग हर स्तर पर जाएं और एक आवाज में बिहार की ग्रोथ की बात करें। पहली पीढ़ी के वोटर्स को बताएं कि राज्य में कैसे विकास हो रहा है।’
Be First to Comment