राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने हिंदू-मुस्लिम की राजनीति कर रहे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं पर निशाना साधा है। अररिया से बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए लालू ने कहा कि जो लोग ऐसी बात कर रहे हैं, वे खुद हिंदू नहीं हैं। वे पाखंडी हैं। बता दें कि पिछले दिनों सीमांचल में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान प्रदीप सिंह ने कहा था कि अगर अररिया में रहना है, तो हिंदू बनकर रहना होगा। इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुप्पी पर भी लालू ने सवाल खड़े किए। आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि नीतीश तो चुप ही रहते हैं, वे कब बोलते हैं।
झारखंड में होने जा रहे विधानसभा चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि वहां आरजेडी जीत दर्ज करेगी। उन्होंने बताया कि वह भी आगामी दिनों में झारखंड में चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे। लालू यादव से जब नीतीश कुमार के आरजेडी के साथ अब नहीं आने के दावे के बारे में पूछा गया तो, उन्होंने कहा- वे ही जाने।
Be First to Comment