महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के साथ देशभर के 13 राज्यों की कुल 48 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिसमें उत्तर प्रदेश की 9 सीटें भी शामिल हैं। उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर आगामी 13 नवंबर को वोटिंग होगी जबकि 23 नवंबर को नतीजे आएंगे। इसको लेकर विभिन्न दलों ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने 9 में से 7 सीटों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है।
दरअसल, उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इसको लेकर बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। पहली लिस्ट में 7 उम्मीदवारों के नाम हैं। कुंदरकी, गाजियाबाद, खैरा, करहल, पूलपुर, कटेहरी और मझवां विधानसभा सीट के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है।
भारतीय जनता पार्टी ने कुंदरकी से श्रीरामवीर सिंह ठाकुर, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, खैरा से सुरेंद्र दिलेर, करहल से अनुजेश यादव, फूलपुर से दीपक पटेल, कटेहरी से धर्मराज निषाद और मझवां विधानसभा सीट से सुचिस्मिता मौर्या को अपना उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी जल्द दी दो सीटो सीसामई(कानपुर) और मीरापुर सीट के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी करेगी।
Be First to Comment