बिहार में पहली बार जिलाधिकारियों (DM) की रैंकिंग जार हुई है. इसमें अररिया के जिलाधिकारी सबसे फिसड्डी साबित हुए हैं. यह रैंकिंग राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने विभाग की ओर से संचालित योजनाओं और कार्यों की समीक्षा के बाद जारी की है.
इस रैंकिंग में डीएम के प्रदर्शन को आठ मानदंडों पर परखा गया है. इनमें दाखिल-खारिज मामलों का निपटारा, परिमार्जन प्लस योजना, अभियान बसेरा-2, आधार सीडिंग और एडीएम कोर्ट की निगरानी शामिल हैं. इस रैंकिंग में अररिया जिला फिसड्डी साबित हुआ तो पटना का स्थान नीचे से पांचवें यानी 34वें पायदान पर रहा.
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के समीक्षा में जमीन से संबंधित योजनाओं एवं कार्यों की मॉनीटरिंग तथा क्रियान्वयन में अररिया के डीएम अनिल कुमार सबसे फिसड्डी साबित हुआ है. उन्हें 100 में महज 20.9 अंक मिले हैं.
Be First to Comment