प्रखंड के जहांगीपुर मुरौल चौक के पास एक नर्सिंग होम में प्रसूता की मौ’त पर मंगलवार को भारी बवा’ल हुआ। लापर’वाही का आरो’प लगाते हुए मृ’तका के परिजन व ग्रामीण नर्सिंग होम में जमकर तोड़’फोड़ की। इसके बाद मुजफ्फ’रपुर पूसा मुख्य सड़क को तीन घंटे तक जाम कर हं’गामा प्रदर्शन किया। जहांगीपुर चौक पर टा’यर जला’कर सड़क को जाम कर धरना पर बैठे रहे। बा’वजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। आक्रो’शित लोग नर्सिंग होम से एक-एक कर सभी सामान व उप’करण को निकालकर क्षतिग्रस्त कर सड़क पर फेंक दिया। मृ’त महि’ला प्रखंड की ईटहा पंचायत के मालपुर अगरैल गांव के सुनील कुमार राय की पत्नी पिंकी देवी (21) थी। परि’जनों ने बताया कि मृ’तका के पति हैदरा’बाद में रहकर कंपनी में काम करता है। पिछले वर्ष शादी हुई थी। परि’जनों ने बताया कि प्र’सव पीड़ा होने पर पहले मुरौल पीएचसी ले गया जहां से शहर ले जाने को कहा। इसके बाद पास के नर्सिंग हो’म में भर्ती कराया। नर्सिंग होम वाले ने पहले बताया गया कि सा’मान्य प्रसव क’राया जा रहा है। बाद में अचा’नक ऑप’रेशन कर बच्चे का जन्म क’राया गया। दो दिन बाद महि’ला की हालत बि’गड़ने लगी तो खू’न के लिए 20 हजार रुपये जमा करा’या। इससे पहले 50 हजार रुपये जमा कराया गया था। सोमवार रात महिला को रेफर कर शहर भेजा वहां पहुं’चने पर बताया कि उसकी मौ’त हो चुकी है। इधर नर्सिंग होम संचा’लक ता’ला बंद कर फरार हो गया। घंटों बवाल के बाद दोनों पक्ष में वार्ता हुई। मुखिया देव कुमार महतो ने बताया कि महिला के परिजन व नर्सिंग होम संचा’लक में समझौता हुआ। इसके बाद जाम समाप्त हुआ। सकरा थानाध्यक्ष का कहना है कि मामले की सूचना उन्हें नहीं दी गई। आवेदन मिलने पर कार्र’वाई होगी। वहीं मुरौल पीएचसी के प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। प्रखंड में संचालित सभी निजी अस्पताल को नोटिस जारी कर प्रमाण पत्र मांगा गया है। इसके बाद आगे की कार्र’वाई होगी।

मुरौल में प्रसूता की मौ’त पर ब’वाल, नर्सिंग होम में किया तोड़’फोड़
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
Be First to Comment