Press "Enter" to skip to content

पप्पू यादव से देर रात मिलने पहुंचे चिराग पासवान, कहा- ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट मेरा मिशन है’

पूर्णिया : केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान 30 सितंबर, 2024 दिन सोमवार की देर रात को पूर्णिया पहुंचे. यहां चिराग पासवान ने सांसद पप्पू यादव से मुलाकात की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने पप्पू यादव के पिता को श्रद्धांजलि दी. चिराग पासवान ने कहा, “यह घटना दु:खद है. मैं इस घटना से बेहद मर्माहत हूं”. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, सांसद पप्पू यादव के साथ उनके पुराने और पारिवारिक संबंध रहे हैं।

Bihar News: Union Minister Chirag Paswan Tributed To Mp Pappu Yadav's  Father In Purnea. - Amar Ujala Hindi News Live - Bihar News :केंद्रीय  मंत्री चिराग पासवान सांसद के पिता को दी श्रद्धांजलि, पप्पू

अब इस मुलाकात को लेकर बिहार की सियासी हलचल तेज हो गई है। इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं, क्योंकि साल 2025 में बिहार में विधानसभा चुनाव है. हालांकि, चिराग पासवान पप्पू यादव के पिता को श्रद्धांजलि देने गए थे, लेकिन बयान के सियासी मायने तलाशे जा रहे हैं.

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने पूर्णिया में कहा कि मैं बिहारी हूं और बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट मेरा मिशन है. लिहाजा आने वाले तीन-चार महीना में उद्योग के क्षेत्र में काफी चीज बिहार में देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाने का जिक्र हमने हमेशा किया है और यही कारण है कि प्रधानमंत्री जी ने मुझे यही मंत्रालय सौंपा है. हम सब का मकसद है विकसित भारत के लिए काम करना और उस दिशा में काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कई ऐसी बड़ी योजनाएं हैं जिसका निर्माण लगभग पूरा हो चुका है और जल्द ही वह कार्य रूप ले लेगा. ये बातें केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पूर्णिया सांसद पप्पू यादव से मुलाकात के दौरान कही. वहीं, पूर्णिया सांसद के दिवंगत पिता को पुष्पांजलि भी अर्पित की.

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from NewsMore posts in News »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *