Press "Enter" to skip to content

प्रधानमंत्री का 74वां जन्मदिन: भाजपा नेता ने मोदी की भगवान विश्वकर्मा जैसी पेटिंग बनवाकर की पूजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और कार्यकर्ता देश भर में उत्साह और उत्सव के साथ उनका जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। राजधानी पटना में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी की भगवान विश्वकर्मा की जैसी पेटिंग बनवाकर उनकी पूजा की है। 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा भी मनाया जाता है। पटना के वेद स्कूल में भाजपा नेता कृष्ण सिंह कल्लू की अगुवाई में पीएम मोदी को भगवान विश्वकर्मा की तरह पूजा गया। मौजूद लोगों ने पीएम मोदी की पेटिंग पर दूध से अभिषेक किया, तिलक लगाया और आरती भी गाए।

bjp Mla Hari Bhushan Thakur said Pm narendra Modi god vishwakarma |PM मोदी  को BJP विधायक ने बताया 'भगवान विश्वकर्मा', RJD ने दी MLA को पागलखाना भेजने  की सलाह| Hindi News, Bihar

प्रधानमंत्री मोदी आधुनिक भारत के विश्वकर्मा हैं और सिर्फ भारत देश ही नहीं पूरी दुनिया भी उनका लोहा मानती है। कृष्ण सिंह ने कहा कि पीएम मोदी की भगवान विश्वकर्मा रूपी तस्वीर का दूध से अभिषेक करने के बाद तिलक लगाकर आरती की गई है। उन्होंने कहा कि पूजा करके मोदी की लंबी उम्र की कामना की गई है।

बिहार भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि ये साम्य अलौकिक है कि भगवान विश्वकर्मा की जयंती और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन एक ही दिन है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी भारत के विश्वकर्मा हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का नवनिर्माण हो रहा है। धरती से आसमान तक भारत नए रूप में दिख रहा है और भारत समृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि 2047 तक भारत विकसित देशों में शामिल होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को वडनगर में हुआ था। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े रहे पीएम मोदी भाजपा के रास्ते सक्रिय राजनीति में आए। देश की राजनीति में सक्रिय होने से पहले पीएम मोदी गुजरात के लगातार 13 साल सीएम रहे और पिछले 10 साल से देश की बागडोर संभाल रहे हैं।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *