पटना : केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के प्रधानमंत्री पद को लेकर हाल ही में दिए गए एक बयान पर देशभर की सियासत गर्माई हुई है। बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने इस मुद्दे पर अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तंज कसा है। आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि बीजेपी में पीएम पद को लेकर लड़ाई है। आने वाले महीनों में इसकी नतीजे भी देखने को मिलेंगे।
आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि आप टाइमलाइन देखिए। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बीजेपी ने नहीं बल्कि एनडीए ने अपना नेता चुना था। दो दिन पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया था कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्ष के एक नेता ने उन्हें प्रधानमंत्री पद का ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने उसे ठुकरा दिया था।
गडकरी ने अपने संबोधन में कहा था, “मैं उस नेता का नाम नहीं लेना चाहते हैं। मगर उन्होंने कहा कि अगर मैं प्रधानमंत्री बनता हूं तो वो लोग समर्थन देंगे। फिर मैंने कहा कि तुम मुझे सपोर्ट क्यों करोगे और मैं तुम्हारा समर्थन क्यों लूंगा। प्रधानमंत्री बनना मेरे जीवन का लक्ष्य नहीं है। मैं अपने संगठन के प्रति पूरी तरह वफादार हूं। यही विश्वास भारतीय लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है। मैं किसी पद के लिए अपने विश्वास और संगठन से समझौता नहीं करूंगा।”
Be First to Comment