पटना : पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के साथ भी बीजेपी अलग ही खेल कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी सार्वजनिक कार्यक्रमों में जीतन बाबू से मिलते हैं, उन्हें अलग ही महत्व देते हैं. नरेंद्र मोदी कई दफे ये जिक्र भी कर चुके हैं कि जीतन राम मांझी के लिए उनके मन में बहुत इज्जत है. लेकिन जीतन बाबू के साथ बिहार बीजेपी के कर्ता-धर्ता सम्राट चौधरी और दिलीप जायसवाल ने अलग ही खेल कर दिया है।
पितृपक्ष मेला के उद्घाटन के मौके पर भेजे जा रहे निमंत्रण पत्र में प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ा दी गयी है. इस मेले का आयोजन बिहार के भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग की ओर से किया जा रहा है, जिसके मंत्री दिलीप जायसवाल हैं. जायसवाल बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. उनके विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पितृपक्ष मेला का उद्घाटन बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंत्री दिलीप जायसवाल करेंगे.
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी को उनलोगों की सूची में डाला गया, जिनकी उपस्थिति इस कार्यक्रम में रहेगी. गरिमामयी उपस्थिति वाली सूची में कुल 23 लोगों के नाम शामिल हैं. इनमें सांसद, बिहार सरकार के मंत्री, विधायक, विधान पार्षद, जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मेयर, डिप्टी मेयर से लेकर डीआईजी और कमिश्नर तक शामिल हैं।
Be First to Comment