Press "Enter" to skip to content

बिहार में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, आज इन जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना…

पटना : बिहार में मौसम लगातार बदल रहे हैं. बीते दिनों पहले मानसून कमजोर हो रहा था लेकिन एक बार फिर से रफ्तार पकड़ लिया है. शुक्रवार को राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है. इन जिलों में मूसलाधार बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ तेज आंधी और व वज्रपात की भी संभावना है।

बिहार में मानसून ने पकड़ी रफ्तार! मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी समेत कई जिलों में  झमाझम बारिश - Muzaffarpur News

मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार सिवान, गोपालगंज, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद आदि जिलों में बारिश की संभावना है. सुबह 8 बजे से लेकर अगले तीन घंटे पटना, नालंदा, शेखपुरा आदि जिलों में मूसलाधार बारिश है. पटना, नालंदा और शेखपुरा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

ऑरेंज अलर्ट का अर्थ है कि इन जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश की संभावना है. इस दौरान 40 से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा और वज्रपात की संभावना है. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की अपील की है. खासकर किसानों से खुले आसमान के नीचे, पेड़ और बिजली खंभे के पास नहीं रहने की अपील की है।

मौसम विभाग ने 5 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है जिसमें पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, शिवहर शामिल है. इन जिलों में तेज गरज और वज्रपात के साथ बारिश होगी. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. येलो अलर्ट का मतलब है कि इन जिलों में इससे ज्यादा मौसम खराब हो सकता है. ऐसे में मौसम के बारे में अपडेट होने के बाद ही घर से बाहर निकले।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *