पटना : बिहार में मौसम लगातार बदल रहे हैं. बीते दिनों पहले मानसून कमजोर हो रहा था लेकिन एक बार फिर से रफ्तार पकड़ लिया है. शुक्रवार को राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है. इन जिलों में मूसलाधार बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ तेज आंधी और व वज्रपात की भी संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार सिवान, गोपालगंज, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद आदि जिलों में बारिश की संभावना है. सुबह 8 बजे से लेकर अगले तीन घंटे पटना, नालंदा, शेखपुरा आदि जिलों में मूसलाधार बारिश है. पटना, नालंदा और शेखपुरा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
ऑरेंज अलर्ट का अर्थ है कि इन जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश की संभावना है. इस दौरान 40 से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा और वज्रपात की संभावना है. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की अपील की है. खासकर किसानों से खुले आसमान के नीचे, पेड़ और बिजली खंभे के पास नहीं रहने की अपील की है।
Be First to Comment