MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : जिले में जहाँ एक ओर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन शां’तिपूर्ण माहौ’ल में नि’ष्पक्ष ढं’ग से चुनाव कराने की तैयारियों में व्य’स्त है, वहीं दूसरी और मंगलवार संध्या एक बार फिर बेख़ौ’फ़ अपरा’धियों ने एक ही समय में लू’ट की दो-दो घट’नाओं को अंजा’म देते हुए पुलिस को खु’ली चुनौ’ती दी है. शहर में दिनदहाड़े लू’ट की दो-दो घट’नाओं ने चुनाव को लेकर जिले की एक्टिव पुलि’सिंग की पो’ल खोल कर रख दी है.
पहली घट’ना नगर थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव की बताई जा रही है, जहाँ एक निजी अस्प’ताल के कर्मचारी से बाइक सवार अपरा’धियों ने लू’ट की घट’ना को अंजा’म दिया और आराम से फरार हो गए. घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है बैरिया स्थित एक प्रसिद्ध निजी अस्प’ताल के अहियापुर निवासी कर्मचारी राजन कुमार रेड क्रॉस एसबीआई बैंक से पैसे की निका’सी कर दोपहर लगभग 3:30 बजे सिकंदरपुर स्टेडियम होते हुए मरीन ड्राइव के रास्ते बैरिया जा रहे थे. इस बीच पहले से रे’की कर रहे पल्सर बाइक दो अपराधियों ने ओवरटेक कर राजन कुमार की स्कूटी में टंगा थैला झ’पट कर तेज गति में बाइक चला कर फ’रार हो गए.
उन्होंने बताया की यह अस्प’ताल के अन्य कर्मचारियों को पैसे भु’गतान करने हेतु बैंक से पैसे की नि’कासी की थी, जिसे अपने थैले में टां’ग कर अस्प’ताल जा रहे थे. उन्होंने बताया की थैले में पैसे के अलावा पटना के एक अस्प’ताल के कागजात समेत कई अन्य ज’रुरी का’गजात भी थे. घटना की सूचना मिलते ही सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक नगर रामनरेश पासवान, नगर थाना और सिकंदरपुर ओपी प्रभारी हरेंद्र तिवारी समेत पुलिस टीम ने जाँ’च पड़’ताल की और पी’ड़ित से घट’नाक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की.
वही मामले में पूछे जाने पर नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने कहा कि एक निजी अस्प’ताल कर्मी से बाइक सवार दो अपरा’धियों द्वारा घट’ना का’रित की गई है. अस्प’ताल के कर्मी द्वारा बैंक से पाँच लाख रुपये निकासी कर बैरिया स्थित अस्प’ताल जाने के दौरान बाइक सवार दो लु’टेरों ने घट’ना को अंजा’म दिया है. फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँ’च कर रही है.
एक अन्य मामले में नगर थाना क्षेत्र के जेल चौक निवासी अरुण कुमार से एसबीआई की रेड क्रॉस शाखा से 2 लाख रुपये की निकासी कर घर जाने के क्रम में उच’क्कों द्वारा पैसे लू’ट लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. घट’ना के सन्दर्भ में बताया जा रहा है की सदर अस्प’ताल के फाइले’रिया विभाग से 31 दिसम्बर 2019 को सेवानि’वृत्त हुए अरुण कुमार आँख के ऑपरे’शन और पुत्र राजन कुमार की कि’राना दुकान में नि’वेश करने हेतु स्टेट बैंक की रेड क्रॉस शाखा से मंगलवार दोपहर 2:30 बजे 2 लाख रुपये की निकासी कर ऑटो द्वारा जेल चौक स्थित अपने घर जा रहे थे. ऑटो में वे बीच में बैठे थे.
इसी बीच नगर थाना क्षेत्र के बनारस बैंक चौक के समीप दोपहर लगभग 3:30 बजे ऑटो की ग’ति धीमी होते ही बाइक सवार दो लु’टेरों ने ऑटो के समीप अपनी बाइक धी’मी कर पैसे भरा झोला झ’पट लिया और पक्की सराय की और भा’ग निकले. पैसे भरा झो’ला झप’टने के क्रम वे ऑटो से गि’र कर चो’टिल भी हो गए. पी’ड़ित अरुण कुमार ने ऑटो रुकवा कर काफी शो’र मचाया पर किसी ने भी लु’टेरों को पक’ड़ने की हि’म्मत नहीं की. इस कुमार ने नगर थाना में प्राथ’मिकी दर्ज कराइ है, पुलिस मामले की जां’च में जुटी है. दोनों ही मामलों में आशं’का जताई जा रही है की लु’टेरे संभवतः बैंक से ही पी’छे लगे होंगे. इस आशं’का के मद्देनजर बैंक और अन्य जगहों के सीसीटीवी फु’टेज खं’गाले जा रहे हैं.
ध्यातव्य हो की एसबीआई की रेड क्रॉस शाखा से बड़ी रकम की निकासी करने वाले लोगों पर अपरा’धियों-लु’टेरों की हमेशा से ही नज’र रही है. पहले भी कई मामलों में अपरा’धियों ने इस शाखा के उपभो’क्ताओं को अपना शि’कार बनाकर लू’ट की घट’ना को अंजा’म दिया है. ज्यादातर लू’ट की घट’नाओं की शुरुआत बैंक से ही होती है, जहाँ अपरा’धी-लु’टेरे बैंक के अंदर रे’की करते हुए शि’कार की तला’श करते हैं और उन्हें अपना नि’शाना बनाते हैं. कई लू’ट के मामलों में बैंक के कर्मचारियों, जेनरे’टर चलने वाले, चाय लाने वाले इत्यादि जैसों की संलि’प्तता भी प्रकाश में आई है, जिससे अब तक कई कां’डों का सफ’ल उद्भे’दन हो सका है
Be First to Comment