शर्वाणि मेला 2024: श्रावणी मेले की शुरुआत 22 जुलाई से होने वाली है। बिहार के भागलपुर जिले में स्थित सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम में अब तक कांवरियों के लिए गंगा घाट तैयार करने का काम शुरू नहीं हो पाया है। यहां गंगा नदी के घाट खतरनाक बन गए हैं और बैरिकेडिंग भी टूट गई है।
श्रावणी मेला शुरू होने से 10 दिन पहले ही कांवरियों का सुल्तानगंज पहुंचना शुरू हो जाएगा। ऐसे में प्रशासन के पास तैयारी में बहुत कम समय बचा है। बिहार के मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा की अध्यक्षता में 5 जुलाई को श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर अहम बैठक भी होने वाली है। बता दें कि लाखों की संख्या में कांवरिये अजगैबीनाथ धाम से गंगा जल लेकर झारखंड के देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ धाम तक जाते हैं।
सुल्तानगंज में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को यहां गंगा का जलस्तर 26.77 मीटर था, जो सोमवार सुबह बढ़कर 26.91 मीटर हो गया। जलस्तर बढ़ने के कारण अजगैबीनाथ मंदिर घाट, सीढ़ी घाट खतरनाक बनते जा रहे हैं। गंगा किनारे मिट्टी धंस रही है। नगर परिषद द्वारा श्रद्धालुओं के लिए लगवाए गए बांस बैरिकेड ध्वस्त हो चुके हैं।
श्रावणी मेला भले ही 22 जुलाई से प्रारंभ होने जा रहा है। मगर काफी संख्या में कांवरियों का यहां आना मेला उद्घाटन के पहले ही शुरू हो जाता है। यहां गंगा घाट श्रावणी मेला में बाढ़ प्रमंडल भागलपुर द्वारा बनाया जाता है। जो अब तक शुरू नहीं किया है। बैरिकेडिंग के पूर्व घाट समतलीकरण करने में भी समय लगता है। अब तक समतलीकरण का भी कार्य शुरू नहीं किया जा सका है।
Be First to Comment