Press "Enter" to skip to content

राफेल उ’ड़ाने वाली पहली महिला पायलट बनीं वाराणसी की फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह

NEW DELHI : फ्ला’इट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह ने अंबाला में राफेल की ‘गोल्डन एरो’ स्क्वा’ड्रन में शामिल होने वाली पहली महिला पायलट बनकर इतिहास रच दिया है। शिवांगी की मां ने इसपर खुशी जताई है और कहा है कि उनकी बेटी हमेशा एक ल’ड़ाकू विमान पायलट बनना चाहती थी। शिवांगी उत्तर प्रदेश के वाराणसी की रहने वाली हैं। वाराणसी के फुलवरिया स्थित शिवांगी के घर पर पड़ोस के बच्चे जुटे और परिवार के साथ खुशियां मनाईं। शिवांगी की इस सफ’लता पर मां सीमा सिंह ने कहा कि बेटी ने जो सपना देखा था, उसे पूरा किया है।

शिवांगी की पोस्टिंग इस समय राजस्थान में है। शिवांगी के बचपन के बारे में मां ने बताया कि वह शुरू से ही पढ़ने में होनहार थीं। शुरुआती स्कूलिंग के बाद उच्च शिक्षा के लिए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) पढ़ने गई थीं। एक महीने के तकनी’की प्रशिक्षण में क्वाली’फाई करने के बाद अब वह राफेल की टीम का हिस्सा बन गई हैं। फ्ला’इट लेफ्टिनेंट शिवांगी को 2017 में भारतीय वायु से’ना में महिला ल’ड़ाकू पायलटों के दूसरे बैच के रूप में कमी’शन किया गया था और वह वर्तमान में प्रशि’क्षण से गुजर रही है। फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी वर्तमान में राजस्‍थान एयर बे’स पर तै’नात है।

वाराणसी में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद लेफ्टिनेंट शिवांगी ने प्रतिष्ठित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से पढ़ाई की, जहां वह राष्ट्रीय कैडेट कोर में 7वीं यूपी एयर स्क्वाड्रन का हिस्सा थीं। 2016 में वह प्रशि’क्षण के लिए वायु सेना अकादमी में शामिल हुई। BHU में राष्ट्रीय कैडेट कोर में 7वीं यूपी एयर स्क्वा’ड्रन का हिस्सा भी लेफ्टि’नेंट शिवांगी थी। वह 2013 से 2015 तक बीएचयू से एनसीसी कैडे’ट थी और भगवानपुर के सनबीम से बीएससी किया। 2013 में शिवांगी ने दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनि’धित्व किया था।

16 दिसंबर 2017 को, शिवांगी को हैदराबाद में वायु से’ना अकादमी में ल’ड़ाकू पायलट का खिताब मिला। फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी वर्तमान में मिग-21 के फाइ’टर पायलट हैं। फ्ला’इट लेफ्टिनेंट शिवांगी के पिता कुमारेश्वर सिंह ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी की उपल’ब्धि पर गर्व है। शिवांगी के पिता ने बताया कि हम लोगों को गर्व है कि हमारी बेटी देश का नाम रोशन करेगी। बीएचयू में ही वह नेशनल कैडे’ट कोर में 7 यूपी एयर स्क्वा’ड्रन का हिस्सा थीं। बीएचयू से 2013 से 2015 तक एनसीसी कैडेट रहीं। साथ ही सनबीम भगवानपुर से बीएससी किया। फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी की मां सीमा सिंह गृहणी हैं और भाई मयंक वाराणसी में 12वीं कक्षा में पढ़ता है।

Share This Article
More from FEMALEMore posts in FEMALE »
More from NationalMore posts in National »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *