पटना: लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण की अधिसूचना गुरुवार को जारी किया जाएगा। इसके साथ ही नामांकन का दौर शुरू हो जाएगा। प्रत्याशी सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक पर्चा भर सकेंगे। नामांकन का क्रम 25 अप्रैल तक चलेगा। उसके बाद पर्चों की जांच 26 अप्रैल को होगी। इस चरण में मोदी सरकार के दो मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है।
दरअसल, चौथे चरण में दरभंगा, समस्तीपुर (सुरक्षित) , उजियारपुर, बेगूसराय एवं मुंगेर संसदीय क्षेत्र में 13 मई को चुनाव होना हैं। वर्तमान में यह सभी सीट एनडीए के पास है। इसमें भी तीन भाजपा के पास, एक-एक सीट जदयू एवं लोजपा के खाते हैं। वहीं, नाम वापसी की अंतिम तिथि 29 अप्रैल है। अहम यह है कि इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के दो मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर होगी। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बेगूसराय से एवं नित्यानंद राय उजियारपुर से एक बार फिर भाजपा प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरेंगे।
मालूम हो कि, मुंगेर में ललन सिंह के सामने आरजेडी की ओर से बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनिता देवी मैदान में हैं। बीजेपी में गिरिराज सिंह के सामने सीपीआई के अवधेश राय हैं। दरभंगा में गोपाल जी ठाकुर के सामने आरजेडी के ललित यादव हैं, जबकि उजियारपुर में नित्यानंद राय के सामने फिर से आरजेडी से आलोक मेहता है। वहीं समस्तीपुर में एलजेपीआर की शांभवी चौधरी के सामने अभी तक कांग्रेस ने कैंडिडेट की घोषणा नहीं की है।
उधर, तीसरे चरण के चुनाव के लिए शुक्रवार को पर्चा भरने की आखिरी तिथि है। इस चरण में झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा व खगड़िया संसदीय सीट सम्मिलित है। इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच 20 अप्रैल को होगी। वहीं, नाम वापसी की अंतिम तिथि 22 अप्रैल है। मतदान सात मई को होना है।
Be First to Comment