Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: मारवाड़ी युवा मंच संस्कृति शाखा एवं हैप्पी फेसेस द्वारा ड्राइंग कंपटीशन का हुआ आयोजन

मुजफ्फरपुर: मारवाड़ी युवा मंच मुजफ्फरपुर संस्कृति शाखा एवं रमना स्थित हैप्पी फेसेस के संयुक्त तत्वाधान में ड्राइंग  कंपटीशन का आयोजन किया गया। जिसमें 35 बच्चों ने भाग लिया।

यह प्रतियोगिता उम्र के अनुसार तीन ग्रुप में विभाजित की गई। इस प्रतियोगिता में पेड़ बचाओ, स्वंतत्रता सेनानी एवं कोई स्मारक जैसे विषयों पर ड्राविंग करवाई गई।

 

  • पहला ग्रुप- अध्विक नथानी, अयांश अग्रवाल और समर्थ भीमसेरिया;
  • दूसरा ग्रुप- तानसी अग्रवाल, तन्वी चाचान और दिशा केजरीवाल;
  • तीसरा ग्रुप- आयना निलेश, अंशिका खेतान और नाजिया प्रवीण;

प्रतियोगिता में हैप्पी फेसेस की संस्थापक रितु खेतान का पूर्ण रूप से सहयोग मिला। कार्यक्रम में आईपीपी प्रीति अग्रवाल, संस्कृति शाखा अध्यक्ष सोनल अग्रवाल, शाखा मंत्री राखी खेतान, कार्यक्रम संयोजिका वर्षा बंका और शाखा सदस्या नेहा अग्रवाल, सलोनी टेकरीवाल, पूजा खेतान, पूजा बरौलिया, कोमल गोएंका, उर्मिला अग्रवाल आदि मौजूद रही।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *