Press "Enter" to skip to content

पीएम मोदी की सभा में सीएम नीतीश ने मांगा वोट, कहा- इस बार बिहार में देना हैं 40 सीट

जमुई: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार की शुरुआत हो चुकी है। बिहार में आम चुनाव 2024 को लेकर आज एनडीए की तरफ से पहली जनसभा जमुई में आयोजित की गई। इस जनसभा में एनडीए के घटक दल के तमाम बड़े नेता शामिल रहे। इस दौरान एनडीए कैंडिडेट अरुण भारती के लिए वोट मांगते हुए सीएम नीतीश कुमार का मजाकिया अंदाज एक बार फिर से देखने को मिला। सीएम नीतीश कुमार ने मतदाताओं से वोट की अपील करते हुए कहा कि आपलोग वोट देंगे न अरुण भारती जी को! हाथ उठाकर बोलिए! अरे आधा हाथ काहे उठा रहे हैं, पूरा हाथ उठाइये और बोलिए।

गलती की तो फिर...पीएम मोदी के सामने नीतीश कुमार ने मुस्लिम समुदाय को किया  आगाह, जानिए और क्या कहा-lok sabha chunav 2024-Nitish Kumar warned Muslim  community in front of PM ...

दरअसल, नीतीश कुमार जमुई में चिराग पासवान के बहनोई और लोजपा (रामविलास) के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे अरुण भारती के लिए चुनाव प्रचार करने पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में पहुंचे थे। जहां चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि – आप लोग अरुण भारती जी को अपना समर्थन दीजिए और एनडीए को सभी 40 की 40 सीट जिताने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कीजिए।

इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने मगही अंदाज में कहा कि – “आप लोग हाथ उठाइए! आप बताइए की वोटवा देब न इ बार ?” तभी मतदाताओं ने हाथ उठाकर आश्वासन दिया कि अपना वोट वह एनडीए की पक्ष में करेंगे। लेकिन इस दौरान बीच के कतार में बैठे कुछ युवा आधा हाथ उठा रहे थे तो नीतीश कुमार ने उनसे अपने अंदाज में कहा कि – “ये बीच वाला काहे आधा हाथ उठाए हो, अरे  पूरा उठाओ और बोलो कि इस बार वोट दोगे ना एनडीए के पक्ष में?” उसके बाद युवाओं ने हाथ उठाकर यह आश्वासन दिया कि उसका वोट एनडीए के साथ है।

 

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *