PATNA : पथ निर्माण की विभागीय निविदा समिति ने पटना की दो योज’नाओं के लिए 18.90 करोड़ सहित सूबे की चार जिले की छह योज’नाओं के लिए 82.27 करोड़ की मंजू’री प्रदान कर दी। स्वीकृत यो’जना के तहत लगभग 38 किमी सड़कों का जी’र्णोद्धार किया जायेगा। साथ ही एक उच्चस्त’रीय पुल का भी निर्माण किया जायेगा।
पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने बताया कि विभागीय निविदा समिति की हुई बैठक में प्रशासिनक स्वीकृति प्रदत्त योज’नाओं की वित्तीय बिड पर निर्ण’य लेते हुए जिन जिले की योज’नाओं को मंजू’री दी गयी है उनमें पटना के अलावा नालन्दा, समस्तीपुर और दरभंगा शामिल है। दरभंगा की दो योज’नाओं के लिए 40.53 करोड़ की स्वीकृति समिति ने दी है। नालन्दा के हिलसा-नूरसराय पथ में उच्चस्तरीय आर.सी.सी. पुल के लिए 04.55 करोड़, पटना के बख्तियारपुर-मोकामा राष्ट्रीय उच्च पथ-31 के अथमलगोला-बाढ़-पंडारक के लिए 09.49 करोड़, इसी जिले के बख्तियारपुर-मोकामा पथ में ही बख्तियारपुर-मोर-सबनीमा-कल्याणपुर पथ के लिए 09.40 करोड़ की मंजू’री दी गई है।
जबकि समस्तीपुर के मगरदाही घाट से सिलौत (दुर्गा स्थान) पथ के लिए 18.28 करोड़, दरभंगा में कमतौल से अहिल्या स्थान रोड के लिए 11.18 करोड़, इसी जिले के चिकनी-शिवराम-लूल्हवा चौक-बाजितपुर देवना भाया कुम्हरौल रोड के लिए 29.35 करोड़ की मंजू’री दी गयी है। मंत्री ने कहा कि स्वी’कृत योजना को 4 से 14 माह के भीतर पूरा कर लेना है। कार्यों को सस’मय औऱ गुणव’त्ता के साथ पूरा करने का निदेश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया है। विभाग द्वारा निविदा प्रक्रि’या में खुलापन एवं पारदर्षिता को ब’ढ़ावा देने के उद्दे’ष्य से निविदा समिति के सभी निर्णय को विभागीय वेबसाईट पर भी अपलोड किया गया है।
Be First to Comment