पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा बलों की तैयारी तेज हो गई है। चुनाव के पहले बिहार के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाएगी। इस मामले को लेकर डीआईजी विकास कुमार के द्वारा रिव्यू किया गया है। अररिया जिले के डीएम और एसपी के द्वारा सीमा सुरक्षा बल के वरीय अधिकारियों के साथ इस मामले को लेकर बैठक भी की गई है।
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों और नेपाल सेना के एपीएफ के अधिकारियों के साथ भी बैठक की गई है। नो मैंस लैंड एरिया के कुछ जगहों पर जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त अस्थाई चेक पोस्ट भी बनाए जाएंगे। लोकसभा चुनाव में किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हो इसको लेकर कई चरण में बैठक हो चुकी है। किशनगंज ,अररिया , पूर्णिया और कटिहार जिले में डीआईजी के नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर वर्चुअल मीटिंग भी हो चुकी है। नो मैंस एंड लैंड का एरिया तस्कर और अपराधियों के लिए सुरक्षित ठिकाना होता है।
बताया जाता है कि चुनाव को लेकर जब काफी सघन रूप से जांच पड़ताल सीमाई इलाकों में की जाती है।
Be First to Comment