एक तरफ जहां दुनियाभर में लोग सरस्वती पूजा मना रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ भारत के इतिहास का आज सबसे काला दिन है। मुजफ्फरपुर जिले के शेरपुर में स्थानीय युवकों द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई।
रौनक शर्मा ने बताया कि इस सरस्वती पूजा पंडाल में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ शहीदों को भी नमन किया गया। जहां बूढ़े-बच्चे, महिला-पुरुष सभी ने माता को श्रद्धा के पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया वहीं देश के लिए शहीद हुए जवानों को पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान पूर्व रेल डीएसपी, मनमोहन सहाय ने कहा कि आज युवाओं द्वारा एक अच्छी पहल की गई हैं जिसमें सभी में भक्ति के साथ देश प्रेम का भाव भी देखने को मिला और यह हमारे देश के लिए गौरव की बात हैं जहाँ युवा अच्छी सोच के साथ सैनिकों के बलिदान को याद कर रहे हैं।
मौके पर पंकज त्रिपाठी, तिलकर राज, अजीत कुमार, प्रदीप सिंह यादव, श्याम बाबु, रमेश यादव, अवधेश यादव, रामवकील माथुर, विरेंद्र सिंह, अमित कुमार, प्रदीप, अश्वनी कुमार, कौशल कुमार रावत, महेश कुमार, विजय, जैमल सिंह, मनिंदर सिंह, राठोर नितीन, हेमराज मीणा, नसीर अहमद, सुखजिंदर सिंह, विजय सोरंग, मनोज कुमार, संजय कुमार सिन्हा, नारायण लाला, संजय राजपुत, मोहन लाला, रतन कुमार ठाकुर, रोहितास लाम्बा रौनक शर्मा ,सुमित , ऋतिक गौतम, विष्णु, नवीन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Be First to Comment