Press "Enter" to skip to content

बिहार के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, हवाई व रेल यातायात चरमराया

पटना: बिहार में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल चुका है. घुप्प कोहरे से दिन में भी रात जैसा नजारा देखने को मिलने लगा है। दोपहर तक सूर्य के दर्शन नहीं होने से लोगों को शीतलहरी का एहसास भी हो रहा है, इससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग ने बिहार के दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य भाग में घना कोहरा रहने का अनुमान लगाया है। इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले दो-तीन दिन में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि 30 दिसंबर ( शनिवार ) से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है, इस कारण बिहार में 2 जनवरी से बारिश होने का अनुमान है।

Bihar Weather Today: राज्य के 13 जिलों में कोहरे का औरेंज अलर्ट, हवाई व रेल  यातायात चरमराया - Bihar News Orange alert of fog in 13 districts of the  state air and

मौसम विभाग ने 30 दिसंबर को बिहार के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इतना ही नहीं 31 दिसंबर के बाद से येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, दिन में कुहासा छाए रहने का अनुमान है. पश्चिमी विक्षोभ या वेस्टर्न डिस्टर्बन्स के कारण 2 से 3 जनवरी 2024 के बीच हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जिससे ठंड में काफी इजाफा होगा. मौसम विभाग की ओर से बारिश की संभावनाओं के कारण किसानों को अनाज भंडारण करने और जल्दी से जल्दी रबी फसलों की बुआई करने की सलाह दी गई है।

वहीं घने कोहरे का असर अब रेलवे और हवाई सेवाओं पर साफ दिखाई देने लगा है. घने कोहरे के कारण कई ट्रेन देरी से चल रही हैं, इससे रेल यात्रियों की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेनें काफी देरी से चलने के कारण यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर ही रात गुजारने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. वहीं हवाई सेवाओं की टाइमिंग में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. घने कोहरे के कारण पटना एयरपोर्ट से कई उड़ानों के समय में परिवर्तन करना पड़ा, तो कुछ उड़ानों को रद्द भी करना पड़ा।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from RAILMore posts in RAIL »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *