मुजफ्फरपुर जिले के गोला रोड स्थित श्री गांधी पुस्तकालय के सभागार में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 99 वीं जयंती मनाई गई। मुख्य अतिथि महापौर निर्मला साहु, विशिष्ट अतिथि लघु उद्योग भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव शंकर प्रसाद साहु उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में महापौर के बाद सभी उपस्थित लोगों ने एक एक कर वाजपेयी के तैल्य चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं संस्था के अध्यक्ष धर्मनाथ प्रसाद ने मुख्य अतिथि निर्मला साहु का स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा कि गांधी पुस्तकालय वर्षों से नगर में अपनी सामाजिक सांस्कृतिक छवि का निर्वहन कर रहा है। उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को देश की एकता एवं अखंडता का प्रतीक बताया और कहा कि उनके आदर्श को हम सभी को अपनाने की अवश्यकता है।
मेयर निर्मला साहू ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने राष्ट्र को शक्तिशाली एवं संगठित बनाए रखने के लिए पूरा सामर्थ्य लगा दिया। वे देश के प्रथम नेता थे जो कि संयुक्त राष्ट्र संघ में हिंदी में भाषण देने का कृतिमान स्थापित कर देश को गौरवान्वित करने का काम किए। स्व. अटल जी का सपना देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा कर रहे हैं।
निर्मला साहू ने कहा कि राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को होने जा रहा हैं इस दिन हम सभी को अपने-अपने घरों में कम से कम पांच दीपक या फिर दीपावली जैसा दीपोत्सव दीप जलाकर मनाने का आह्वान नगर वासियों से किया। लघु उद्योग भारती के बिहार प्रदेश के उपाध्यक्ष शिव शंकर प्रसाद साहू ने कहा कि रोड नहीं ठानूंगा हर नहीं मानूंगा के रचयिता पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की तरह हम सभी को अपने लक्ष्य एवं ऐजेंडो पर अटल रहना पड़ेगा तभी देश महाशक्ति बनेगा। श्री गांधी पुस्तकालय में 5 जनवरी 2024 से महिलाओं के लिए योग एवं व्यायाम का प्रशिक्षण योग प्रशिक्षिका काजल कुमारी के द्वारा दिया जाएगा। जिसका उद्घाटन अटल जी के जयंती पर महापौर के द्वारा किया गया। वहीं मंच संचालन गौतम भारती और धन्यवाद ज्ञापन आलोक कुमार अभिषेक ने किया।
कार्यक्रम में रमेश कुमार केजरीवाल, अशोक कुमार, नरेंद्र प्रसाद, धीरज सिंह, प्रद्युम्न राणा, चतुर्भुज प्रसाद राय, सुरेश चाचान, अरुण चौधरी, प्रेम शंकर मिश्रा, रंजीत कुमार साहु, मुकेश पासवान, आशीष अग्रवाल, राजेश कुमार झा, तारा गुप्ता, लक्ष्मी कुमारी, सुमन गुप्ता, संजना भारती, आशा सिन्हा, हर्षवर्धन, अभिषेक कुमार, आशीष कुमार, सार्थक कुमार, अजय मेहरा, आशुतोष शर्मा, बूमबूम गुप्ता, दिनेश कुमार, अजय कुमार, मुनचुन, अनिल कुमार, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
Be First to Comment