Press "Enter" to skip to content

एक बार फिर बिहार यात्रा पर निकलेंगे नीतीश कुमार, कहा- ‘विशेष राज्य के दर्जे कि लिए करेंगे आंदोलन’

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए आंदोलन का आगाज करने की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर बिहार की यात्रा पर निकलने का भी ऐलान किया है। सीएम नीतीश ने गुरुवार को उद्योग विभाग के एक कार्यक्रम में विशेष राज्य के दर्जे को लेकर केंद्र सरकार को फिर से आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि वे इस मांग को मुहिम बनाएंगे और पूरे बिहार में मूवमेंट चलाएंगे।

Lok Sabha Election Dates 2019 LIVE UPDATES: Election Commission  Announcements For Lok Sabha Election 2019 Date, Schedule, General Elections  Dates Today At 5 PM - Lok Sabha Election 2019 Schedule : लोकसभा

सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को पटना में उद्यमी योजना के लाभार्थियों को प्रथम किस्त वितरण समारोह में शिरकत की। इस दौरान मंच से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेष राज्य के दर्जे कि लिए बिहार आंदोलन करेगा। इस मांग को लेकर पूरे राज्य में मूवमेंट चलाया जाएगा। केंद्र सरकार अगर विशेष राज्य का दर्जा दे तो बिहार को विकसित राज्य बनाने में अधिक समय नहीं लगेगा।

उन्होंने केंद्र सरकार पर योजनाओं की राशि कम देने का आरोप भी लगाया। नीतीश ने कहा कि केंद्र की ओर से राज्यों को केंद्रीय योजनाओं को लाभ सही से नहीं दिया जा रहा है। राज्यों पर आर्थिक बोझ भी बढ़ता जा रहा है। डीएम और एसपी अपने जिलों में इन योजनाओं की समीक्षा करेंगे।सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को ऐलान किया कि वे एक बार फिर से बिहार की यात्रा पर निकलेंगे। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर यह यात्रा अहम मानी जा रही है। हालांकि अभी यात्रा का समय और रूट तय नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि नए साल में नीतीश अपनी यात्रा की शुरुआत कर सकते हैं। नीतीश कई बार बिहार में यात्रा निकाल चुके हैं। इसी साल उन्होंने समाधान यात्रा निकालकर विभिन्न जिलों का दौरा किया था।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *