Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: साहू पोखर मंदिर को तीर्थ स्थल के रूप में किया जाएगा विकसित, जीर्णोद्धार कार्य जारी

मुजफ्फरपुर: साहू पोखर मंदिर को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए मंदिर का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। मंदिर के विकास में राशि की कमी नहीं होगी। श्री महावीर न्यास समिति के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल साहू पोखर में चल रहे विभिन्न कार्यो का जायजा लेने पहुंचे थे।

The way for beautification became clear, the team of the Religious Trust  Committee inspected | सौंदर्यीकरण का रास्ता हुआ साफ, धार्मिक न्यास समिति की  टीम ने किया निरीक्षण - Dainik Bhaskar

उन्होंने कहा कि राशि के अभाव में काम प्रभावित नहीं होगा। पहले 60 लाख जीर्णोद्धार के लिए दिए गए थे। वहीं अब बजट के अनुसार 40 लाख रुपये और दिए जाएंगे। साहू पोखर, महादेव मंदिर, रामजानकी मंदिर के जीर्णोद्धार का काम चल रहा है। साहू पोखर में मोटरबोट भी चलाए जाएंगे। म्यूजिकल फाउंटेन भी लगेगा। उन्होंने कहा कि राधे कृष्ण मंदिर की बची जमीन पर हॉल और उसके ऊपर 10 कमरे बनाए जाएगा। आचार्य किशोर कुणाल ने छठ महापर्व को लेकर पोखर परिसर स्थित छठ घाट का भी निरीक्षण किया।उन्होंने साहू पोखर प्रबंध समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। कहा कि साहू पोखर मंदिर के नाम पर चंदा मांगना मना है। दान देने वाले सीधे खाते में रुपये ट्रांसफर कर सकते हैं। साहू पोखर मंदिर या साहू पोखर से जुड़े किसी भी आयोजन के लिए कहीं से चंदा मांगना श्री महावीर न्यास समिति के नियम के खिलाफ है। दान देने के लिए जल्द मंदिर का बैंक खाता खुलेगा। दो हजार से अधिक सहयोग देने वालों का नाम न्यास समिति सार्वजनिक करेगी। मौके पर वार्ड पार्षद सह भाजपा नेता केपी पप्पू, संजय केजरीवाल, साहू पोखर प्रबंध समिति के सचिव संजय कुमार, गणेश प्रसाद, संजीव गुप्ता आदि थे।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *