मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजना के तहत राज्य के युवाओं को नीतीश सरकार ने बड़ी सौगात दी है। 1247 लाभुकों का चयन हुआ। इस योजना के लिए 28 हजार 260 आवेदन प्राप्त हुए थे। उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो जमा खान सहित विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में कम्प्यूटरीकृत रैंडम तरीके से इन लाभुकों का चयन हुआ। हालांकि, यह चयन अभी प्रोविजनल है।
मौके पर उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि उद्यमी योजना पूरे देश में अपने आप में अनोखी और अतिविशिष्ट योजना है। इसके तहत अनुदान के साथ-साथ लोन भी सरकार द्वारा दिया जाता है। वर्ष 2023-24 के लिए आठ हजार नए उद्यमियों का चयन मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री अतिपिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना तथा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत अक्टूबर में किया गया। इस योजना के पांचवें घटक के रूप में अल्पसंख्यक उद्यमी योजना की शुरुआत हुई है, जिसका क्रियान्वयन उद्योग और अल्पसंख्यक विभाग के द्वारा सामूहिक तौर पर किया जाएगा।
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान ने अल्पसंख्यक उद्यमी योजना चालू करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि पहले अल्पसंख्यकों को उद्योग लगाने के लिए पांच लाख तक की सहायता मिलती थी लेकिन अल्पसंख्यक उद्यमी योजना चालू हो जाने से हर उद्यमी को 10 लाख तक की सहायता मिलेगी। ऋण 84 बराबर किस्तों में वापस करना है।
Be First to Comment