मुजफ्फरपुर में नवरात्रि के अवसर पर विभिन्न जगहों पर डांडिया नाइट का आयोजन किया गया। 26 अक्टूबर गुरुवार को ड्रीम डांस अकादमी में भी डांडिया नाइट का आयोजन हुआ। जहां मुख्य अतिथि के रुप में सुरभि अग्रवाल उपस्थित रही।
डांडिया नाइट में सभी डांस क्लास के शिक्षक ,अभिभावक और बच्चों की भागीदारी रही। सुरभि अग्रवाल के साथ बच्चों, अभिभावकों ने नृत्य कर डांडिया नाइट का आनंद उठाया।
ड्रीम डांस अकादमी के डायरेक्टर अमरदीप कुमार ने बताया कि जागरण डांडिया नाइट में आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में ड्रीम डांस अकादमी विजयी रही। जिससे बच्चों में काफी उत्साह हैं। इस डांडिया नाइट में मुजफ्फरपुर के कोरियोग्राफर शिशिर, राजा , अमन और गुलसन का अहम योगदान रहा।
Be First to Comment