मुजफ्फरपुर: आयकर विभाग द्वारा 4 अक्टूबर को आयकर भवन के सम्मेलन कक्ष में निर्दिष्ट वित्तीय लेन-देन विवरण की त्रुटिरहित फाइलिंग’ एवं ‘ई-सत्यापन योजना 2021 से संबंधित एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में निर्दिष्ट वित्तीय लेन-देन का विवरण दाखिल करने, एसएफटी दाखिल करते समय त्रुटियों को दूर करने और ई-सत्यापन योजना 2021 से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए, करदाताओं और रिपोर्टिंग संस्थानों की जागरूकता एवं जानकारी के लिए आयकर निदेशक एसएम दास, आयकर संयुक्त निदेशक एमके प्रभात, आयकर उपनिदेशक संतोष कुमार वर्मा, एवं आयकर अधिकारी अशोक प्रसाद द्वारा जानकारी प्रदान की गई।इस संबंध में विभिन्न बैंको, निबंधन कार्यालयों सहित अन्य रिपोर्टिंग संस्थानों से समय पर सुचारू रूप से निर्दिष्ट वित्तीय लेन-देन का विवरण दाखिल करने का अनुरोध किया गया। जिससे विभाग को समय पर सही सूचना प्राप्त हो सके और नए करदाताओं की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जा सके। साथ ही, करदाताओं से अपने आयकर विवरणी को उनके वार्षिक सूचना विवरणी के अनुसार सही जानकारी के साथ दाखिल करने का भी अनुरोध किया गया हैं। इस सेमिनार में आयकर विवरणी दाखिल करने के संबंध में आयकर अधिनियम 1961 में जोड़ी गई नई धारा 139 (8A) के प्रावधानों का भी उल्लेख किया गया। वहीं बिहार और झारखंड में वित्तीय वर्ष 2020-21 के मामले में विभिन्न करदाताओं के वित्तीय लेनदेन की जानकारी आयकर विभाग के पास है। वैसे मामलों में जहां करदाता ने संबंधित वर्ष के लिए अपनी आयकर विवरणी दाखिल नहीं की है ऐसे दो हजार से अधिक मामलों में आयकर विभाग द्वारा नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही विभिन्न रिपोर्टिंग संस्थानों द्वारा पिछले कुछ वर्षों में एसएफटी दाखिल नहीं करने या त्रुटिपूर्ण एसएफटी दाखिल करने के कारण लगभग 800 मामलों में जांच चल रही है तथा संबंधित रिपोर्टिंग संस्थानों को नोटिस जारी किया गया है। विभाग इन सभी वित्तीय लेनदेन की बारीकी से जांच कर रही है । सेमिनार का संचालन आयकर निरीक्षक अंजनी कांत श्रीवास्तव द्वारा किया गया। जहां नॉर्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स, चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन, टैक्स प्रोफेशनल्स एसोसिएशन, टैक्सेशन बार एसोसिएशन व पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण तथा रजिस्ट्री विभाग, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक एवं सहकारी बैंक लिमिटेड के अधिकारी व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। वहीं मौके पर आयकर विभाग विंग के कार्यालय अधीक्षक अजीत कुमार, हर्ष कुमार, कर सहायक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
Be First to Comment