Press "Enter" to skip to content

पटना में दिनदहाड़े वार्ड पार्षद के भाई को मा’री गो’ली, बद’माशों ने की 12 राउंड फा’यरिंग

पटना: बिहार में अपरा’धी बेखौफ हो गए हैं उनके अंदर पुलिस प्रशासन का डर कम होता हुआ नजर आ रहा। राज्य के अंदर आए दिन ह’त्या, लू’ट, छी’नतई और गो’लीबारी की खबरें निकल कर सामने आती रहती है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना से निकल कर सामने आ रहा है जहां बेखौफ अपरा’धियों ने पहले सुबह वार्ड मेंबर के भाई को गो’लियों से छ’लनी कर दिया है।

पटना में वार्ड पार्षद के भाई को मारी गोली, बाइक सवार बदमाशों ने की 12 राउंड  फायरिंग | Ward councilor's brother was shot in Patna by firing 20 rounds -  Dainik Bhaskar

दरअसल, राजधनी में अपरा’धियों ने एक बार फिर से  पुलिस को खुली चुनौती दी है। बद’माशों ने वार्ड पार्षद के भाई पर शनिवार की सुबह ताबड़’तोड़ फा’यरिंग की है। यह घट’ना पीरबहोर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां वार्ड नंबर 39 वार्ड पार्षद के भाई अनिल यादव पर भंवर पोखर इलाके में फा’यरिंग की गई है। गो’लीबारी की घ’टना में अनिल यादव गंभीर रूप से  घा’यल हो गया है।

वहीं, इस घ’टना को लेकर बताया जा रहा है कि बाइक सवार चार अपरा’धियों ने करीब 12 राउंड फाय’रिंग की है। गो’लीबारी से इलाके में दह’शत फैल गई। इस घ’टना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। फिलहाल पुलिस हर मामलों को बारीकी से जांच करने में जुटी हुई है। पुलिस आस- पास के सीसीटीवी फुटेज को जांच करने में लग गयी है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *