मुजफ्फरपुर: अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस 21 जून जो साल में सबसे बड़ा दिन होता है के शुभ अवसर पर तिरहुत दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के बैनर तले योगा दिवस का आयोजन प्रभात वेला में किया गया। जिसमें संघ के प्रबंध निदेशक फूल कुमार झा के नेतृत्व में सैकड़ो पदाधिकारी / कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया। प्रशिक्षक के रूप में सुनील कुमार की भूमिका सराहनीय रही।
योगाभ्यास के पश्चात् संघ के विपणन प्रभारी उमाकान्त ठाकुर के नेतृत्व में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के योग प्रशिक्षकों जिसमें वी० के० वीरेन्द्र, डा० खुशबू वी० के० पुष्पा, अमन भाई तथा शिव प्रसाद द्वारा योगा की महत्ता, मेडिटेशन की आवश्यकता, मेडिटेशन का शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य अध्यात्मिक स्वास्थ्य पर प्रभाव पर विशेष बल देते हुए वक्ताओं ने यह साबित किया कि योग और मेडिटेशन के नियमित अभ्यास से स्वस्थ्य शरीर के साथ साथ स्वस्थ विचार एवं सुखमय, शांतिमय, विकास का वातावरण तैयार किया जा सकता है।
वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयास से WHO द्वारा 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने एवं भारतीय योग परंपरा के हजारों वर्ष पूर्व से महर्षि पंतजली द्वारा प्रतिपादित आ रही ज्ञान विद्या को पुनः संसार में फैलाने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। संघ के हजारों समितियों, दर्जनों बी०एम०सी० तथा सभी जिला कार्यालयों में योगाभ्यास का आयोजन किया गया जिसमें यहाँ के प्रभारी पदाधिकारियों की भूमिका अग्रणी रही।
इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष नागेश्वर राय, निदेशक मंडल के सदस्यगण नंदकिशोर राय, श्यामनंदन राय, मुकेश राम, देवनंदन साह, विजय कुमार ने भी दुग्ध उत्पादकों एवं उपभोक्ताओं तथा पदा० / कर्मचारियों को शुभकामनायें प्रेषित की। कार्यक्रम के सफल बनाने में संयंत्र प्रभारी दीपक कुमार, डा० हजारिका, गौड़ी शंकर, प्रतिमा सिन्हा, विवेक झा, संतोष, संतोष तथा दर्जनों संघ के सेवकों ने प्रशंसनीय भूमिका निभायी। आगत अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम का संचालन उमाकान्त ठाकुर प्रभारी विपणन ने किया।
Be First to Comment