Press "Enter" to skip to content

युवक पर चढ़ा फेशन का नशा, उर्फी की तरह पहनी पेपर की ड्रेस, कहा- Urfi का है फैन

भागलपुर: बॉलीवुड अभिनेत्री सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अपने अजीबो गरीब ड्रेस से हमेशा विवादों में रहती है. कई लोग उर्फी के इतने बड़े फैन है कि उर्फी की तरह ड्रेस पहनकर ब्लॉग या रील बनाते हैं. ऐसा ही एक शख्श भागलपुर में दिखा, जिसने न्यूज पेपर को डिजाइन में कट कर उसका ड्रेस बनाया और उस ड्रेस को पहन सड़को पर रील बनाते हुए नजर आया.

युवक पर चढ़ा फेशन का नशा, उर्फी की तरह पहनी पेपर की ड्रेस, कहा- Urfi का है फैन

जिसने भी उसे देखा बस देखते ही रह गया और सोच में पड़ गया. आखिर यह पेपर मैन सिल्क सिटी में कहा से आ गया. जब उससे बात की गई तो उसने खुद को उर्फी जावेद का फैन बताया. उसने कहा कि उर्फी जावेद को वो पसंद करता है और उसे फॉलो भी करता है. यह भागलपुर घंटाघर निवासी संजय कुमार का पुत्र बृजेश कुमार है.

बृजेश ने कहा कि बचपन से ही उसे मॉडलिंग की दुनिया में जाने का शौक था और पहले भी स्कूल कॉलेजों में उसने मॉडलिंग के छोटे-छोटे किरदार किया है. बृजेश ने b.ed तक की पढ़ाई कर रखी है, हालांकि नौकरी की इच्छा नहीं होने के कारण विगत वर्षों से वह सोशल मीडिया की दुनिया में अपनी मॉडलिंग का परिदृश्य लोगों तक पहुंचाता है.

उसने कहा कि टीवी चैनलों में एक्ट्रेस ऊर्फी जावेद के कॉस्ट्यूम डिजाइन उसे काफी पसंद आए. जिस वजह से व एक्ट्रेस की तरह ही अलग-अलग तरह के कॉस्टयूम खुद से डिजाइन कर उसे पहनता है और अलग-अलग जगहों पर रील बनाकर ब्लॉग बनाकर सोशल मीडिया पर अपनी कला की प्रस्तुति दिखाता है.

बृजेश ने आगे कहा कि छोटे शहरों में मॉडलिंग को लेकर लोगों के मन में कई तरह के भान हैं. जिस कारण प्रतिभा होने पर भी यहां के लोग इसे जगजाहिर करने से कतराते हैं. लिहाजा मॉडलिंग में छोटे शहरों के लोग काफी पीछे छूट जाते हैं. बृजेश के इस अनोखे कॉस्टयूम को देख लोग अचंभित रह गए और उसे देखने के लिए काफी देर तक खड़े रहे. उसके अजीबोगरीब कॉस्टयूम को देख कुछ लोगों ने सराहना भी की जबकि कई लोगों ने उसे हंसी का पात्र भी बनाया.

Share This Article
More from BHAGALPURMore posts in BHAGALPUR »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *