Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: तांत्रिक से झाड़-फूंक करवाने पहुंची महिला, पहले प्यार… फिर शादी, अब रखने से इंकार

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. जहां एक शादीशुदा ढोंगी बाबा ने एक शादीशुदा महिला के साथ झाड़-फूंक के बहाने उसके साथ घिनौ’नी वा’रदात का अंजाम दिया. उसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी. कुछ दिनों के बाद महिला अपने पति के साथ पंजाब  चली गई. बाबा भी महिला के पास पहुंच गया. वहां दोनों ने शादी कर ली. इसके बाद बाबा महिला को लेकर मुजफ्फरपुर आ गया. जहां कुछ दिन रहने के बाद महिला को छोड़कर बाबा फरार हो गया. महिला में थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

मुजफ्फरपुर में झाड़-फूंक करवाने पहुंची थी महिला, झाड़-फूंक के बहाने प्रेम  जाल में फंसाया | The woman came to see her sick son, both fell in love;  Later came to know that

मामला पियर थाना क्षेत्र का है. महिला दुर्गा पूजा देखने के लिए अपने भाभी के साथ आयी थी. महिला, बाबा के पास झाड़-फूंक कराने पहुंची थी. बाबा ने झाड़ फूंक के नाम पर महिला को चावल खाने को कहा चावल खाने के बाद महिला मूर्छित हो गई. जिसका फायदा उठाते हुए बाबा ने उसे ह’वस का शिकार बनाया. धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगी. कई दिनों तक दोनों मिलते रहे. कुछ दिनों के बाद महिला अपने पति के पास जालंधर चली गई.

बाबा को जानकारी मिलते ही वह महिला के पीछे-पीछे जालंधर पहुंच गया. वहां एक मकान किराए पर लेकर रहने लगा. इस बीच दोनों का मिलना जुलना अक्सर होता रहा. इसी बीच दोनों ने जालंधर में शादी कर ली. महिला अपने एक बच्चे को लेकर ढोंगी बाबा के साथ वहां से अपने पति को छोड़ फरार हो गई. मुजफ्फरपुर आकर एक किराए के मकान में रहने लगी. वहीं तकरीबन एक महीना बाबा के साथ रहने के बाद बाबा महिला को अपने साथ अपने घर ले गए. जहां बाबा महिला को छोड़ अपने घर से फरार हो गया.

बाबा के फरा’र होते ही बाबा के पहले पत्नी और बच्चे ने महिला के साथ मा’रपीट गाली-गलौज कर घर से निकाल दिया. जिसके बाद महिला मुजफ्फरपुर के एक किराए के मकान में आकर रहने लगी. महिला कई बार पंचायत के माध्यम से मामला सुलझाने की कोशिश की. लेकिन बाबा मानने को तैयार नहीं हुए. जिसके बाद महिला ने पियर थाने की पुलिस को पूरे मामले की लिखित शिकायत करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया. वहीं पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *