Press "Enter" to skip to content

CBSE Datesheet 2020: 12वीं/10वीं की बची परीक्षाओं की सीबीएसई ने जारी की डेट शीट, जानें किस दिन है कौन सा पेपर

CBSE Datesheet 2020: सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की डेटशीट आज 18 मई को जारी कर दी हैं। कक्षा 12 की बची परीक्षाओं के लिए आज जारी डेटशीट के अनुसार विषय के अनुसार बची परीक्षाओं का आयोजन 1 जुलाई से 11 जुलाई 2020 के बीच किया जाएगा। वहीं, कक्षा 10 के लिए जारी डेटशीट के अनुसार परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित होंगी।

सीबीएसई डेटशीट 2020 में कक्षा 12 के बोर्ड एग्जाम के लिए 1 जुलाई 2020 को होम साइंस का पेपर आयोजित किया जाएगा, जबकि 2 जुलाई को हिंदी इलेक्टिव और हिंदी कोर का पेपर होगा। सबसे अंत में 15 जुलाई को नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के स्कूलों में मैथ, इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री और बायोलॉजी का आयोजन होगा। हालांकि, ऑल इंडिया के स्कूलों में अंतिम पेपर 13 जुलाई 2020 को सोशियोलॉजी का होगा।

दूसरी तरफ, सीबीएसई बोर्ड एग्जाम डेटशीट 2020 में कक्षा 10 के लिए 1 जुलाई 2020 को  सोशल साइंस को पेपर होगा और सबसे अंत में 15 जुलाई को इंग्लिश कम्युनिकेटिव और इंग्लिश लैंग्वेज और लिटरेचर के पेपर होंगे।

सीबीएसई 12वीं की बची बोर्ड परीक्षाओं की तिथियां और डेटशीट

1 जुलाई – होम साइंस

2 जुलाई – हिन्दी इलेक्टिव और हिन्दी कोर

3 जुलाई – फिजिक्स (नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के लिए)

4 जुलाई – एकाउंटेंसी (नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के लिए)

6 जुलाई – केमिस्ट्री (नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के लिए)

7 जुलाई – इन्फॉर्मेटिक्स प्रैक्टिकल (न्यू), कंप्यूटर साइंस (न्यू), इन्फॉर्मेटिक्स प्रैक्टिकल (ओल्ड), कंप्यूटर साइंस (ओल्ड)

 

8 जुलाई – इंग्लिश इलेक्टिव-एन,  इंग्लिश इलेक्टिव-सी, इंग्लिश कोर (नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के लिए)

9 जुलाई – बिजनेस स्टडीज

10 जुलाई – बायोटेक्नोलॉजी

11 जुलाई – जियोग्राफी

13 जुलाई – सोशियोलॉजी

14 जुलाई – पॉलिटिकल साइंस (नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के लिए)

15 जुलाई – मैथमेटिक्स, इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री, बायोलॉजी (नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के लिए)

सीबीएसई 10वीं की बची बोर्ड परीक्षाओं (सिर्फ नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली) की तिथियां और डेटशीट

1 जुलाई – सोशल साइंस

2 जुलाई- साइंस थ्योरी, साइंस (बिना प्रैक्टिल के)

10 जुलाई- हिंदी कोर्स ए, हिंदी कोर्स बी

15 जुलाई- इंग्लिश कम्युनिकेटिव, इंग्लिश भाषा व साहित्य

इससे पहले, मानव संसाधन और विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने इस संबंध में इस संबंध में शनिवार को ट्वीट कर छात्रों को जानकारी दी थी कि सीबीएसई डेटशीट के बारे में अपडेट छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, cbse.nic.in से आज शाम 5 बजे से ले पाएंगे। हालांकि, बोर्ड द्वारा डेटशीट जल्दी जारी कर दी गयी है।

बता दें कि हाल ही में सीबीएसई बोर्ड ने बची हुई परीक्षाओं कराने के लिए तारीखों का ऐलान किया था। परीक्षा 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित की जाने की घोषणा की गयी थी। इसके बाद से ही स्टूडेंट्स पूरी डेटशीट जारी करने का इंतार कर रहे थे,लेकिन आज फाइनली उनका इंतजार खत्म हो गया है।

 

 

Input: Jagranam

board exam

date final

10th and 12th board

 

Share This Article
More from UncategorizedMore posts in Uncategorized »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *