Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर में भीषण डकै’ती, घर की महिला और बच्चों को बं’धक बनाकर 20 लाख की संपत्ति ले भागे बदमा’श

मुजफ्फरपुर: बिहार में अपरा’धियों का तांडव लगातार जारी है। मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के चकहमद भिखनपुरा दक्षिणी में होटल मालिक सुशील कुमार सिंह के आवास को निशाना बनाया गया। आधा दर्जन बद’माशों ने भी’षण ड’कैती की घट’ना को अंजाम दिया है।

 

रविवार की देर रात घर का ताला तोड़कर आधा दर्जन बद’माश घर में घुसे। इस दौरान घर में सो रही महिलाओं के साथ मा’रपीट की। बदमा’शों ने सो रहे बच्चों को भी नहीं छोड़ा। घर की महिलाएं और बच्चों को कब्जे में लेकर आलमीरा का चाबी लिया और जमकर लूटपा’ट की। घर में रखे 15 लाख रुपये के जेवरात और 50 हजार कैश निकाल लिये। यही नहीं सुशील सिंह के किरायेदार जो कि कपड़ा कारोबारी है उनके कमरे में भी घुसकर डकै’ती की। किरायेदार के कमरे से बदमाशों ने चार लाख चालीस हजार कैश और लाखों रूपये के गहने लेकर नौ दो ग्यारह हो गये।

हथि’यार से लैश बदमा’शों ने घर में घुसकर सोई हुई महिला को जगाया और कहा कि शांति से बैठी रहो तुम्हारी तबीयत ठीक नहीं रहती है। तुम हार्ट पेशेंट हो। इतना कहकर बद’माश फ्रिज से पानी लेकर आया और महिला से कहा कि लो पानी पी लो। हम लोग डकै’त है और जब तक हैं तब तक शांति बनाए रखों। लू’टपाट के दौरान बद’माशों ने घर की महिला को बताया कि तुमलोग राजपूत हो यह हमें पता है। हम लोगों के साथ बाहर और भी साथी है जिसमें कुछ राजपूत भी है चिंता मत मरो। तुमको कुछ नहीं करेंगे। बस ड’कैती करेंगे और चले जाएगे। इतना कह बद’माश घर में लू’टपाट करने लगे। घर से बीस लाख की संपत्ति बदमाश ले भागा।

जाते वक्त बद’माशों ने घर को बाहर से बंद कर दिया। डकै’ती की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। डॉग स्क्वायर्ड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। सदर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि घट’नास्थल का मुआयना किया गया है। घ’टना के सभी बिन्दुओं की जांच की जा रही है। पी’ड़ित परिवार ने बताया है कि करीब 17 लाख रुपए के जेवरात और 5 लाख कैश लेकर डकैत भागे हैं। डकै’ती की इस घ’टना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *