मुजफ्फरपुर: नई मोटर साइकिल रॉयल एनफील्ड सुपर मेटीओर 650 को लॉन्च किया गया हैं। इसमें कंपनी ने सुपर मेटीओर 650 मोटर साइकल को तैयार करने में कई वर्ष लगाए हैं। इस बाइक को खरीदने वाले पहले ग्राहक चंद्र भूषण सबसे पहले बाइक खरीद कर काफी खुश हैं।
शहर के मीनापुर गंज बाजार स्थित सुनीता ऑटो मोबाइल ने जिले में सबसे पहले अपने ग्राहकों को यह बाइक उपलब्ध कराई हैं। वहीं इस शोरूम में रॉयल एनफील्ड सुपर मेटीओर 650 के अलावा क्लासिक, मेटीओर, और हंटर जैसी अन्य गाड़ियां भी उपलब्ध हैं।
शोरूम के प्रोप्राइटर कन्हैया ने बताया कि मीनापुर इलाके में शोरूम खोलने का उदेश्य यह हैं कि यहां के लोगों को दूसरे जगह जाने की जरूरत नहीं पड़े। वहीं मुजफ्फरपुर के अलावा शिवहर, सीतामढ़ी के लोग भी बाइक की बूकिंग करवा रहे हैं।
शोरूम के प्रोप्राइटर कन्हैया ने बताया कि मीनापुर इलाके में शोरूम खोलने का उदेश्य यह हैं कि यहां के लोगों को दूसरे जगह जाने की जरूरत नहीं पड़े। वहीं मुजफ्फरपुर के अलावा शिवहर, सीतामढ़ी के लोग भी बाइक की बूकिंग करवा रहे हैं।
Be First to Comment