गोपालगंज: गोपालगंज के थावे थाने के एकडेरवा गांव में हुई शिवम की ह’त्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। शिवम की ह’त्या किसी और नहीं बल्कि उसी के माता-पिता ने की थी। बेटे की शरारत से तंग आकर मां-बाप ने उसे डराने के लिए फं’दा बनाया था। लेकिन गले में कस जाने से शिवम की मौ’त हो गई थी और फिर पुलिस के डर और सबूत छिपाने के लिए श’व को तालाब के पास फेंक दिया था। पुलिस ने इस मामले में गैर इरातन ह’त्या का मामला दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
एसआईटी ने किया ह’त्याकांड का खुलासा
ह’त्याकांड का खुलासा करते हुए गुरुवार को एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि ह’त्याकांड का खुलासा करने के लिए सदर एसडीपीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। तकनीकी साक्ष्य और लोगों से पूछताछ के बाद मृ’तक के माता-पिता पर पुलिस की शक की सूई घूमी। फिर हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई, तो दोनों ने अपना जु’र्म कबूल कर दिया। मामले में किशोर शिवम कुमार के पिता शंभू सिंह और माता छोटी को गि’रफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने ह’त्या में इस्तेमाल किए गए रस्सी व उसके पिता के कीचड़ से सने एक पैंट को भी बरामद किया है। शंभू सिंह पूर्व में श’राब के न’शे में गिर’फ्तार हो चुका है।
बात नहीं मानने से नाराज थे माता-पिता
पुलिस की पूछताछ में माता-पिता ने बताया कि बेटा उनकी बात नहीं मानता था। अक्सर घर से बाहर ही रहता था। बाहर जाने के दौरान वह दूसरे लड़कों से मा’रपीट भी करता था। 19 मार्च को वह घर से बाहर गया था। वापस आने पर उसकी मां छोटी देवी ने उससे पूछताछ की और डांट फटकार लगाई थी। इसके बाद उसे पी’टा भी था। देर शाम शिवम का पिता भी शरा’ब के न’शे में आया था। इसके बाद उसने भी अपने बेटे की पि’टाई की। फिर बेटे को डराने के लिए रस्सी से फं’दा बनाया और उसका पिता गले में डाल कर ड’राने की कोशिश कर रहा था। रस्सी उसके गले में कस के दब जाने के कारण शिवम की द’र्दनाक मौ’त हो गई।
पुलिस को गुमराह करने की कोशिश
बेटे की ह’त्या के मामले में गि’रफ्तार किए गए माता-पिता पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करते रहे। कभी उसका पिता खुद ह’त्या करने का जु’र्म कबूल कर रहा था तो कभी उसकी मां ह’त्या करने की बात कह रही थी। पूछताछ के दौरान दोनों बार-बार अपना-अपना बयान बदल रहे थे। एसपी ने बताया कि जब ह’त्या के मामले में उनसे पूछताछ की गई तो लोगों ने बताया कि जब बच्चे की मौ’त रस्सी से गला घों’टने के बाद हो गई तो उसके पिता ने अपने एक रिश्तेदार को इसकी जानकारी दी।
ह’त्या के बाद श’व को तालाब में फेंका
फिर रिश्तेदार के कहने से किशोर के पिता ने उसके श’व को 19 मार्च की रात गांव के तालाब में लेकर जाकर फेंक दिया। इसके बाद 20 मार्च को श’व तालाब से बाहर निकाल कर रख दिया। 21 मार्च की सुबह अपने एक साथी के साथ मृ’तक का पिता तालाब के समीप खोजबीन करने के लिए गया तो उसका श’व बरामद मिला। शिवम के मां-पिता ने गांव में यह अफवाह फैलाने की कोशिश की, कि उसके बेटे की मौ’त डूबने से हुई है। लेकिन पुलिस ने जब तीन सदस्यीय डॉक्टरों की टीम का पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखा तो पता चला कि उसकी गला घों’टकर ह’त्या की गई है। इसके बाद पुलिस का शक यकीन में बदल गया और गैर इरादतन ह’त्या के मामले में किशोर के माता-पिता को दबोच लिया गया।
इलाके में हो रही घट’ना की चर्चा
इस घट’ना के बाद गोपालगंज समेत आसपास के इलाके में घ’टना की खूब चर्चा हो रही है। लोगों के बीच अपने बेटे को ही मा’रने को लेकर चर्चाएं हो रही हैं। कोई इसे रिश्ते का खू’न बता रहा है तो कई लोगों का कहना है कि बेटे को डराने की घट’ना माता पिता पर भारी पड़ गया। वहीं, पिता के पूर्व में जेल जाने की घ’टना भी लोगों की जुबां पर है। सभी बेटे के व्यवहार पर भी बात कर रहे हैं।
Be First to Comment