कोरोना महामारी के बीच जान जोखिम में रखकर पुलिस के जवान जिस तरह से काम कर रहे हैं, उसकी लोग तारीफ कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर उनके सम्मान में ताली और थाली भी बजाई गई। लेकिन पुलिस की खाकी वर्दी के भीतर कुछ ऐसे भी शैतान और सनकी किस्म के हैवान छिपे हैं, जो वर्दी की इज्जत को धूल में मिला रहे हैं।
खाकी को दागदार करने का ये मामला बिहार के छपरा का है। यहां के अवतार नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में सुरक्षा के लिए तैनात चौकीदार ने गांव की लड़की के साथ रेप करने का प्रयास किया। इसके बाद मामले की शिकायत हुई और पुलिस ने चौकीदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सामान लेकर लौट रही लड़की से की जबरदस्ती
पीड़िता ने मामले को लेकर अवतार नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें उसने बताया है कि गांव के दुकान से सामान लेकर घर आ रही थी। तभी रास्ते में गांव के कालु कुमार एवं चौकीदार दिनेश राय ने मिलकर उसे पकड़ लिया और गलत नियत से खेत की तरफ ले जाने लगे। इस दौरान व किसी तरह से वहां से भाग निकली और घर पहुंच कर मामले की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद दोनों आरोपी उसके घर पहुंचे और घरवालों के साथ गाली-गौल करते हुए उसके माता-पिता के साथ मारपीट की और उन्हें जख्मी कर दिया।
चौकीदार दिनेश पर पहले भी लग चुका है आरोप
पीड़िता ने प्राथमिकी में बताया कि आरोपी दिनेश राय पर पहले भी पद का धौंस दिखा कर गांव की अन्य युवतियों के साथ छोड़खानी करता रहा है। इससे पूर्व भी उस पर इस प्रकार के आरोप लग चुके हैं।
इस संबंध में युवति ने महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए डीएसपी अजय सिंह ने स्थानीय थाने के साथ छापेमारी कर मामले में नामजद चौकीदार दिनेशराय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Input: asianetnews
Be First to Comment