पटना में आज सुबह आई तेज आंधी-पानी ने जमकर कहर बरपाया। जिले में इस आंधी-पानी के दौरान हुए वज्रपात ने तीन लोगों की जान चली गई। घटना पटना के दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव और मनेर थाना क्षेत्र के हाथी टोला गांव में हुई है।
बताया जा रहा है कि फत्तेपुर गांव छोटन यादव और दानिश मियां बधार में मवेशी चरा रहे थे। उसी दौरान तेज आंधी-पानी आने के बाद एक पेड़ के नीचे पानी से बचने के खड़े हो गए। उसी दौरान आसमान से बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आने से दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
वहीं मनेर मनेर थाना के हाथी टोला गांव में भी एक शख्स की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है।
input: News4nation
Be First to Comment