पटना: पटना के फुलवारी शरीफ स्थित पूर्णेन्दु नगर कॉलोनी में शनिवार की सुबह रुई दुकान में अचानक आ’ग लग गई। देखते ही देखते आ’ग की ल’पट इतनी तेज हो गई कि पूरे दुकान को अपनी च’पेट में ले लिया। आसपास के लोग किसी तरह बाल्टी से आ’ग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे।
इस बीच लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना और अग्नि’शमन दस्ते को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची अ’ग्निशमन दस्ते ने घंटों मशक्कत के बाद आ’ग पर काबू पाया गया। इस बीच दुकान में रखे गए लाखों रुपए के रुई और कई सामान ज’लकर नष्ट हो गए। आ’ग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बता रहे लोग।
मिली जानकारी के अनुसार, फुलवारी शरीफ के पूर्णेन्दु नगर में शनिवार की सुबह दुकान में साफ सफाई कर रहे दुकान मालिक ने बताया कि अचानक शार्ट सर्किट के चिं,गारी से रुई में आ,ग लग गई। आ,ग लगते ही वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही आसपास के लोग आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और अपने-अपने घरों से बाल्टी से पानी लाकर आ’ग पर काबू पाने का प्रयास करने में जुट गए। इस बीच स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अग्नि’शमन दस्ते को दी। सूचना मिलने के बाद अग्नि’शमन दस्ते ने मौके पर पहुंचकर घंटों मशक्कत के बीच आ’ग पर काबू पाया इस बीच दुकान में रखे गए लगभग छह लाख के सामान ज’लकर नष्ट हो गए।

Be First to Comment