Press "Enter" to skip to content

राजद के साथ नीतीश की दोस्ती सांप- नेवले वाली, कुर्सी बचाने के लिए कदमों में झुक रहे सीएम: नवल किशोर यादव

पटना: बिहार में पिछले कुछ दिनों से देखने को मिल रहा है कि सीएम नीतीश कुमार काफी नर्म हो गए हैं। आए दिन इसकी झलक किसी न किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में देखने को मिल रही हैं। वहीं, सीएम नीतीश कुमार के सॉफ्ट होने को लेकर भाजपा के एमएलसी नवल किशोर यादव ने जोरदार तंज कसा है। नवल किशोर ने कहा कि, अब तो उनको सभी के क़दमों में झुक कर ही रहना होगा, तभी सरकार चलेगी। 

भाजपा के एमएलसी नवल किशोर यादव ने कहा कि, नीतीश कुमार में अब बदलाव तो आ ही जाएगा, अब वो सही मायने में परिवर्तन के जगह पर गए हैं। अब इनका अहंकार भी चूर होगा और अभी मुख्यमंत्री भी बहुत व्याकुल है, उनकी व्याकुलता भी शांत होगी। हकीकत यह है कि, सीएम नीतीश खुद के जाल में खुद फसतें जा रहे हैं। इसलिए वो अंदर से कमजोर हो रहे हैं।

नवल किशोर ने कहा कि, नीतीश कुमार पर न सिर्फ विपक्ष बल्कि खुद के पक्ष का भी दवाब है।  एक तो वो राजद के साथ गए हैं इसका दवाब हैं, दूसरा जो सीएम का खुद का कोर नेटवर्किंग हैं उसमें से कोई भी इनके साथ नहीं है,वो लोग समय के साथ हैं।  ये सारे लोग नीतीश कुमार को दबा रहे हैं। इस कारण सीएम नीतीश वापस से इनका विश्वाश जितने के लिए इस तरह का कदम उठा रहे हैं।

इसके आगे उन्होंने कहा कि, सीएम का राजद के साथ वाली दोस्ती सांप और नेवला वाली दोस्ती है। उन्होंने कहा कि, जब बाढ़ आता है एक ही डाली पर सांप और नेवला दोनों रहते हैं और जब बाढ़ कम होता हैं तो दोनों एक दूसरे पर हमलावर हो जाते हैं।  यही हाल नीतीश का भी है। इसके साथ इनको अब अपना कुर्सी जाने का भी डर हैं, इनको लग रहा है कि यदि कुर्सी छोड़ देंगे तो फिर कहां जाएंगे। इसलिए वो आये दिन अपनी कुर्सी बसाहने के लिए लोगों के कदमों में गिर रहे हैं।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *