मुजफ्फरपुर: सेंट जोसेफ सीनियर सैकेंडरी स्कूल के प्रांगण में नवरात्रि व्रत शुभ अवसर पर छात्राओं, शिक्षकों व शिक्षिकाओं द्वारा डांडिया कार्यक्रम की अदभूत प्रस्तुती दी गई। एक तरफ नन्हे मुन्हे बच्चों से लेकर वर्ग 12 की छात्राओं ने चार ग्रुप बनाकर अपनी प्रतिभा दिखाई तो दूसरी तरफ शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी अपनी-अपनी टीम बनाकर बेहतरीन प्रस्तुति से सभी दर्शकों को आत्मविभोर कर दिया।
कार्यक्रम के शुरुआत में दीप प्रज्वलित कर निदेशक प्रमोद कुमार ने कहा कि यह सब गतिविधि होने से बच्चों में आत्मिक व भाईचारे की स्थिति मजबूत होती है और प्रसन्नता की अपार संभावना रहती है।
नामित निर्णायक मंडल द्वारा प्रथम यमुना ग्रुप, द्वितीय गंगा ग्रुप व तृतीय कावेरी ग्रुप को विजेता घोषित कर पुरस्कृत किया गया। साथ ही कृष्णा ग्रुप को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
अंत में प्राचार्य सुबोध कुमार ने बच्चों तथा शिक्षक शिक्षिकाओं का हौसला अफजाई करते हुए बधाई दी और कहा कि यह महोत्सव गुजरात और राजस्थान का होने के बावजूद सभी ने इतने बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत किया हैं। इस कार्यक्रम का लाभ सभी प्रकार के तनाव से मुक्त होना हैं।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के सांस्कृतिक, खेलकुद विभाग के साथ-साथ सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं का भरपूर सहयोग रहा।
Be First to Comment