मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव 25 सितंबर को हरियाणा के फतेहाबाद में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) द्वारा आयोजित रैली में भाग लेंगे। इस रैली में विभिन्न राज्यों के दलों के आला नेता भाग लेंगे। इस रैली के बहाने विपक्षी दल अपनी एकता का प्रदर्शन करेंगे।
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के अलावा इनेलो की रैली में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता शरद पवार, शिवसेना के उद्धव ठाकरे और द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (द्रमुक) की एम. के. कनिमोझी समेत विपक्षी दलों के कई नेता भी शामिल होंगे।
जदयू के प्रवक्ता केसी त्यागी ने बताया कि यह एक ऐतिहासिक बैठक होगी, जो 2024 के लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ समान विचारधारा वाले दलों की एकजुटता प्रदर्शित करेगी।
बता दें कि इतने सारे क्षेत्रीय नेताओं के एक साथ आने को विपक्षी एकता की दिशा में एक प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए रैली के बाद नीतीश कुमार व राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात करेंगे।
गौरतलब है कि नीतीश कुमार विपक्ष को एक मंच पर लाने की कवयाद को लेकर ही दिल्ली में पांच से सात सितंबर तक थे। इस बीच वे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत विभिन्न दलों के शीर्ष नेताओं से विपक्ष को एकजुट करने पर बात की थी। तब सोनिया गांधी विदेश में थी, जिस कारण उनसे इनकी मुलाकात नहीं हो सकी थी।
Be First to Comment