Press "Enter" to skip to content

मधुबनी में परीक्षा के दौरान देसी क’ट्टा लेकर स्कूल पहुंचे छात्र, डरकर भागे अन्य छात्र

बिहार के मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड के न्यू अपग्रेड हाई स्कूल सिधप परसाही में पढ़नेवाले 10 वीं के दो छात्रों को पुलिस ने हथि’यार के साथ बुधवार की शाम पकड़ लिया। पुलिस ने छात्रों को दे’सी क’ट्टा रखने तथा अपरा’धियों का सहयोग करने के संशय में हिरासत में ले लिया है। दोनों छात्र लदनियां प्रखंड के सिधपा गांव के रहने  वाले हैं।

स्कूल में पढ़ाई के दौरान छात्रों को मिला देशी कट्टा, परिसर में मची  अफरा-तफरी | While studying in school, students got country-made pistols,  there was chaos in the campus | स्कूल में

बताया जा रहा है कि स्कूल में 10वीं की जांच परीक्षा चल रही थी। दूसरी पाली में छात्रों ने क्लास में देसी क’ट्टा देखा। हथियार देख स्कूली बच्चे डरकर भागने लगे। हल्ला होने के बाद ये दोनों छात्र इसे छिपाना चाहते थे। लेकिन कुछ स्कूली बच्चों ने इन्हें पकड़कर स्कूल प्रशासन को सूचना दी। छात्रों के अभिभावक को बुलाया गया। स्कूल परिसर में ग्रामीणों की भीड़ लग गयी।

वजहों की तलाश में जुटी पुलिस

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों आरो’पित छात्रों को हिरा’सत में लिया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस यह पता करने में जुटी है कि आखिर लड़के किस उद्देश्य से हथि’यार साथ में लाये थे। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने घट’ना की पुष्टि करते हुए कहा कि टीम इस मामले की जांच की जा रही है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *