बिहार के भागलपुर जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में शौचालय का शटरिंग खोलने के दौरान दो मजदूरों की दम घु’टने से मौ’त हो गई। वहीं एक मजदूर को गं’भीर अवस्था में स्थानीय लोगों के सहयोग से निकाला गया। उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर में इलाज हेतु पहुंचाया गया। बेहो’श मजदूर का पीएचसी में इलाज चला रहा है।
सैदपुर गांव के शिक्षक निर्मल कुमार शौचालय का निर्माण करा रहे हैं। इसी में गांव के तीन मजदूर वहां काम कर रहे थे। राज मिस्त्री राजीव कुमार पंडित, राजीव का भांजा मनोहर पंडित और सैदपुर डाबरा गांव निवासी पवन शर्मा के पुत्र संटू शर्मा शौचालय की टंकी का शटरिंग खोलने उतरे थे।
घट’नास्थल पर पहुंचे पदाधिकारी
घट’ना की सूचना पर गोपालपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी वीणा कुमारी चौधरी, अंचलाधिकारी राज किशोर शर्मा, थाना अध्यक्ष नीरज कुमार, खरीक, बिहपुर और रंगरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों श’वों को लेकर गोपालपुर पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया गया। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि राजीव कुमार पंडित के भांजा मनोहर पंडित का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में की जा रही है।
संकरी टंकी की वजह से हुई मौ’त
घ’टना के बारे में साथ काम कर रहे मृ’तक संटू शर्मा के चचेरे भाई किशोरी शर्मा ने बताया कि गांव के ही शिक्षक निर्मल सिंह के निर्माणधीन मकान में मजदूर के रूप में करीब एक महीने से वो लोग काम कर रहे थे। घटना के समय निर्मल सिंह स्कूल में थे। काम पर लगे मजदूरों में नवनिर्मित शौचालय के लिए ढलाई की गई टंकी की शटरिंग खोलने के लिए पहले संटू शर्मा अंदर घुसा, कुछ ही देर बाद संटू की दमघोटू आवाज सुनाई देने लगा तो राजीव पंडित भी अंदर घुस गया। जब राजीव का भी वही हाल होने लगा और कुछ ही देर बाद दोनों की मौत हो गई। संटू और राजीव को देखने जब मनोहर भी अंदर घुसा तो उसके भी दम घुटने से हालत खराब होने लगी।
स्थानीयों की मदद से निकाला गया बाहर
साथ काम कर रहे किशोरी शर्मा व अन्य ने शोर मचाया। जिसके बाद ग्रामीणों ने टंकी को तोड़कर रस्सी से किसी तरह तीनों को टंकी से बाहर निकाला। घर में बने दो नए शौचालय टंकी की गहराई करीब 10 फीट है। दोनों का दो-दो वर्ग फीट में एक छोटा सा मुंह बना हुआ है। जो ढलाई के बाद बंद था। शटरिंग खोलते समय ही आज ढक्कन खोलकर उसमें घुसे थे।
मृ’तकों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान
गोपालपुर सीओ राजकिशोर शर्मा ने बताया कि मृ’तकों के परिजनों को आ’पदा के तहत चार चार लाख रुपये का चेक मिलेगा। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
Be First to Comment