मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना के शेखपुर में माड़ीपुर के आटा व्यवसायी इश्तेयाक आलम से बाइक सवार दो अपरा’धियों ने हथि’यार के दम पर पांच लाख रुपये लू’ट लिए। सोमवार को हुई इस घट’ना की एफआईआर उन्होंने अहियापुर थाने में दर्ज कराई है।
24 घंटे से अधिक बीतने के बावजूद पुलिस खाली हाथ है। लूट की घटना के बाद से व्यवसायी की तबीयत खराब है। उनका अस्पताल में इलाज कराया गया। बुधवार को उन्होंने कहा कि अभी इस हालत में नहीं हैं कि घटना के संबंध में विस्तार से बता सके।
माड़ीपुर के वार्ड नंबर आठ निवासी मो. इश्तेयाक ने बताया कि सोमवार की सुबह नौ बजे आवास से रुपये लेकर बाइक से निकला था। अखाड़ाघाट रोड से जियालाल चौक व शेखपुर होकर शहबाजपुर में एक अन्य व्यवसायी को बकाया देने जा रहा था। इस दौरान एक स्कूल के पास दो काली बाइक सवार चार अपराधियों ने घेर लिया। पि’स्टल सटाकर मा’रपीट की और रुपये वाला थैला छीन लिया। थैला में पांच लाख रुपये थे। घटना सुबह करीब 10 बजे के करीब हुई थी। इसके बाद चारों अपराधी पिस्टल लहराते फरार हो गए।
घ’टना की सूचना पर अहियापुर थानेदार विजय कुमार सिंह ने शेखपुर में लगे एक दर्जन से अधिक जगहों पर सीसीटीवी का फुटेज खंगाला। बाइक सवार चारों अप’राधी फुटेज में दिखे। हालांकि, उनकी पहचान अबतक पुलिस नहीं कर सकी है। इस घ’टना के अगले दिन पुलिस ने थाने में लंबित पड़े लूट गैंग के पुराने शातिर राजा ठाकुर के घर की कुर्की जब्ती की। नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने बताया कि घटना की छानबीन शुरू कर दी गई है।
Be First to Comment