Press "Enter" to skip to content

रोहतास से VTR लाया गया 17 फिट लंबा घड़ियाल: 10 लोगों ने मिलकर गंडक नदी में सुरक्षित छोड़ा

वाल्मीकि नगर स्थित गंडक नदी इन दिनों घड़ियाल के लिए सेफ जोन बनता जा रहा। गंडक को घड़ियालों के लिए सबसे अच्छा अधिवास केंद्र माना जा रहा। गंडक भारत में घड़ियालों के लिए दूसरा अधिवास केंद्र है। फिलहाल गंडक नदी में 500 के करीब घड़ियाल हैं।

रोहतास से VTR लाया गया 17 फिट लंबा घड़ियाल: 10 लोगों ने मिलकर गंडक नदी में सुरक्षित  छोड़ा, देखें Video – Bharat News India

यही कारण है कि रोहतास से पकड़े गए 17 फिट लंबे घड़ियाल को वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से होकर निकलने वाली गंडक नदी में शनिवार की सुबह छोड़ा गया। यह घड़ियाल रोहतास के नासरीगंज के आरा कैनाल से वन विभाग द्वारा पकड़ा गया।

बड़ा घड़ियाल को छोटे जगह पर रहना कठिन

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व बेतिया डिवीजन के बगहा परीक्षेत्र वन पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि रोहतास के नासिर गंज स्थित आरा कैनाल से घड़ियाल को रेस्क्यू किया गया। जिसकी लंबाई 17 फीट है। आरा कैनाल बड़े घड़ियाल के लिए उपयुक्त नहीं है। जिसे देखते हुए रोहतास से बेतिया डिवीजन को घड़ियाल सौंपा गया। बेतिया डिवीजन से वरिया पदाधिकारियों के देखरेख में घड़ियाल का स्वास्थ्य जांच करा कर धनहा स्थित गौतम बुद्ध सेतु पुल के पास घड़ियाल को छोड़ दिया गया है।

घड़ियाल के पूछ पर लगा है डिवाइस

सुनील कुमार ने बताया कि घड़ियाल को नेचुरल हेबीटेट में को संरक्षित किया जाता है, वहां इस तरह डिवाइस लगाए जाते हैं। इससे घड़ियालों की गिनती में आसानी होती है। साथ ही घड़ियाल की सारी गतिविधियों पर भी नजर रखा जाता है। इस डिवाइस के माध्यम से घड़ियाल के क्रिया पर अध्ययन किया जाता है।

Share This Article
More from BAGHAMore posts in BAGHA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *