नालंदा में नगर थाना के 300 मीटर की दूरी पर अंबेर मोहल्ला में बीती रात बद’माशों ने ज्वेलरी दुकान को निशा’ना बनाते हुए 13 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया है। जबकि रविवार के दिन ही सदर डीएसपी ने हॉक जवानों को यह निर्देश दिया था कि जहां थाने की गस्ती गाड़ी ना पहुंच पाए उस जगह पर विशेष नजर रखी जाए।
लेकिन डीएसपी के बातों का कोई खास असर हॉक जवानों पर नहीं दिखा शायद यही वजह रही कि बीती रात बदमा’शों ने 13 लाख की चो’री कर ली।
पी’ड़ित शंकर भाई ज्वेलर्स के दुकानदार शंकर कुमार ने बताया कि रविवार रात में 9:00 बजे दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। घर दुकान के पीछे ही है। जिसके बाद आज सुबह जब वह कूड़ा फेंकने घर से निकले तो उन्हें दुकान के बाहर लगा चैनल गेट का ताला टूटा हुआ नजर आया। जिसके बाद पास जाकर देखा तो दुकान का शटर एक तरफ से उठा हुआ था।
बद’माशों ने दुकान के अंदर से सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर, मंगलसूत्र, कर्णवाली, सोने की अंगूठी के अलावे कई सोने और चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।
करीब 13 लाख की चो’री कर ली जिसमें 1लाख 20 हजार कैश भी रखा हुआ था। चोरी की घटना जैसे ही मोहल्ले वालों को पता लगी तो मौके पर भीड़ जमा हो गई।
मोहल्ले वासियों का कहना है कि यह घटना ऐसे जगह हुई है। जहां पुलिस अंबेर चौक पर 24 घंटे तैनात रहती है बावजूद बदमाशों की यह हरकत उन्हें पता नहीं चल सका। बिहार थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि चोरी की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर गई थी। जांच शुरू कर दी गई है। आवेदन मिला है, बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर सामानों की बरामदगी कर ली जाएगी।
Be First to Comment