Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच में ख’राब हो रहा खू’न और प्लेटलेट्स

मुजफ्फरपुर: श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज (एसकेएमसीएच) में दान का खू’न और उससे निकला प्लेटलेट खराब हो रहा है। ब्ल’ड बैंक को निर्बाध बिजली नहीं मिलने से वहां लगा फ्रीज बार-बार बंद हो जा रहा है, जिससे खून को रखने का तापमान मेंटेन नहीं हो पा रहा है।

Health Tips: How to increase platelets in the blood - Health Tips: खून में  प्लेटलेट्स को बढ़ाना है तो रोज करें ये काम

एसकेएमसीएच में पिछले दो वर्ष से बीएमएसआईसीएल मरम्मत का काम कर रही है। बीएमएसआईसीएल को छह महीने पहले ही नया ब्लड बैंक तैयार करना था, जो अब तक नहीं हो सका है।

ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि ब्लड बैंक को लगातार बिजली की जरूरत होती है। रेनोवेशन के नाम पर लगातार ब्लड बैंक की बिजली काटी जा रही है। इससे फ्रीज में रखे खून खराब होने लगते हैं। बिजली नहीं रहने से खून के अलावा उससे निकला प्लेटलेट भी खराब हो रहा है।

सदर अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अजीत कुमार ने बताया कि प्लेटलेट को शून्य से कम तापमान पर रखना होता है। उसे लगातार बिजली की जरूरत होती है। बिजली कटने से प्लेटनेट खराब हो जाता है।

मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक सूत्रों के अनुसार छह महीने में 20 से 25 यूनिट तक प्लेटलेट बिजली की आपूर्ति सही नहीं रहने से खराब हो चुके हैं। खून को फ्रीज में चार से आठ डिग्री के तापमान बीच रखा जाता है। तापमान इससे अधिक होने पर खून खराब होने लगता है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *