नालंदा जिला अंतर्गत कतरीसराय थाना क्षेत्र के कटौना गांव के खंधा में सोमवार को करंट की चपे’ट में आने से एक किसान की मौ’त हो गई। मृ’तक स्वर्गीय राम लखन सिंह के (52) वर्षीय पुत्र विपिन सिंह के रूप में हुई।
घट’ना के संदर्भ में मृतक के परिजन ने बताया कि विपिन सिंह खेत पटवन कार्य को लेकर जा रहे थे। तभी पूर्व से गिरे 440 वोल्ट विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गए। आसपास के लोगों की जब नजर पड़ी तो इसकी सूचना परिजनों को दी। जब तक लोग घटनास्थल पर पहुंचते तब तक अधेड़ के प्राण पखेरू हो चुके थे।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया परिवार वालों के चित्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया। ग्रामीण बिजली विभाग पर लुंज पुंज तारों की अनदेखी का आरोप लगा रहे हैं। जिसके कारण यह घटना हुई है।
करंट से मौत की सूचना मिलते ही कतरीसराय थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि करंट लगने से अधेड़ की मौत हुई है। परिजनों के द्वारा जो भी आवेदन दिया जाएगा उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
बता दें कि नालंदा में लगातार दिन करंट से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ रहा है। सारे मामले टूटे हुए तार के चपेट में आने से सामने आ रहा है। शहरों में तो केवल वायर और खुले तारों को बदलकर दुरुस्त कर दिया गया है।
लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति अब भी जस के तस बनी हुई। लुंज पुंज तार हादसों को निमंत्रण दे रही है। और लोग यूं ही अकाल मौत का शिकार हो रहे हैं। बावजूद बिजली विभाग को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।
Be First to Comment