लखीसराय में किऊल नदी से एक कावंड़िया का श’व मिलने से ह’ड़कंप मच गया। श’व होने की सूचना पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। इधर श’व की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर श’व को किऊल नदी निकाला।
फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस की मानें तो कावंड़िया का शव देखने से ऐसा लग रहा है कि शव पिछले तीन से चार दिनों का है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी गई है।
इधर पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार शनिवार क़ो लखीसराय विद्यापीठ पुल पर आने जाने वाले राहगीरों की नजर क्यूल नदी के अंदर तैरते हुए एक शव पर पड़ी।
इसके बाद नदी के आसपास स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों द्वारा सदर थाना को इसकी जानकारी दी गई। जानकारी प्राप्त होने के बाद सदर थाना अध्यक्ष दल बल के साथ क्यूल नदी पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया।
सदर थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि सब देखने से प्रतीत होता है कि 3 से 4 दिन पुराना है फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। सब को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया है।
Be First to Comment