पटना में शुक्रवार को खान-भूतत्व मंत्री जनक राम का बंगले पर पांच फीट लंबा सांप निकल गया। मंत्री जी उस समय घर पर ही थे।
लॉन में आराम फरमाते सांप को देख कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। सभी इधर-उधर भागने लगे। हंगामे के बीच सांप भी इधर-उधर भागने लगा। तब वन विभाग को सूचना दी गई। किसी तरह सांप को पकड़ा गया और वन-विभाग के कर्मचारी उसे अपने साथ ले गए।
दरअसल, ये पटना के सबसे VVIP इलाके पोलो रोड की घटना है। 6 पोलो रोड बिहार के खान भूतत्व मंत्री जनक राम का आवास है।
इस इलाके में अक्सर इस तरह के जीव-जंतु निकल आते हैं। वजह ये है कि इसके पीछे एयरपोर्ट का परिसर है। इसके चारों तरफ बड़े-बड़े घास उगे हुए हैं। वहीं, ठीक उसके बगल में पटना जू का भी परिसर शुरू होता है। जो पूरी तरह से जंगली इलाका है।
ऐसे में आए दिन इस तरह के जीव-जंतु दिख जाते है। इस इलाके में जो मंत्री आवास बनाए गए हैं वो भी काफी बड़े-बडे़ बनाए गए है। ऐसे में कही ना कही से इस तरह के जानवर आ जाते हैं। हालांकि, जब भी इस तरह की घटना होती है वन विभाग के कर्मचारी पहुंच कर रेस्क्यू करते हैं।
Be First to Comment