मधुबनी जिला के रहिका थाना क्षेत्र के फुहरी कमलपुर रोड पर पुलिस को मिली गुप्त सूचना ने आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस को रोका।
इसके बाद तलाशी ली गई तो एंबुलेंस के अंदर में तहखाना बनाकर उसमें से 80 पेटी हरियाणा निर्मित विदेशी शरा’ब बरामद हुई।
बताते चलें कि रहिका थाना को गुप्त सूचना मिली कि पूरी कमलपुर रोड में एंबुलेंस में भारी मात्रा में शराब की तस्करी हो रही है जिसको लेकर पुलिस ने तत्परता दिखाई और उस एंबुलेंस का पीछा किया। इसके बाद एंबुलेंस चालक ने पुलिस की गाड़ी आते देख एंबुलेंस को तेज रफ्तार में भगाने लगा।
पुलिस टीम ने उसका पीछा करके फुहरी कमलपुर रोड पर एंबुलेंस सहित एंबुलेंस चालक को धर दबोचा। इसके बाद एंबुलेंस सहित चालक को लेकर रहिका थाना पहुंची। एंबुलेंस की तलाशी ली गई तो में से 80 पेटी हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद हुए।
बरामद हुए अंग्रेजी शराब की कीमत 6 लाख बताई जा रही है। मामले में रहिका थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस से भारी मात्रा में हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। वहीं चालक की गिरफ्तारी की गई है।
आगे की कार्रवाई कर चालक को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। वहीं एंबुलेंस चालक से पूछताछ किया जा रहा है कि शराब की यह खेप वह कहां उतारने वाला था। इसके बाद छापेमारी की जाएगी।
Be First to Comment